सावन 2024 की पहली एकादशी 31 जुलाई को है। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से भी जाना जाता है, साथ ही यह एकादशी पवित्रा एकादशी के नाम से भी जानी जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी का स्मरण करने मात्र से वाजपेय यज्ञ का फल भक्तों को प्राप्त होता है। हालांकि इस दिन कुछ ऐसे नियम भी हैं जिनका आपको पालन करना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सावन माह की पहली एकादशी के दिन आपको तुलसी से जुड़ी किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है, तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास भी माना जाता है। इसलिए विष्णु भगवान को समर्पित एकादशी तिथि के दिन आपको तुलसी से जुड़े कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए। इन नियमों के बारे में नीचे बताया गया है।
तुलसी के पौधे में न चढ़ाएं जल- कामिका एकादशी के साथ ही किसी भी एकादशी तिथि के दिन आपको तुलसी को जल नहीं अर्पित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि, एकादशी तिथि के दिन तुलसी भगवान विष्णु के निमित्त निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में तुलसी के पौधे में अगर आप जल डालते हैं तो माता लक्ष्मी आपके नाराज हो सकती हैं।
गलती से भ तुलसी के पौधे को क्षति न पहुंचाएं- इस दिन आपको तुलसी के पौधे को गलती से भी काटना नहीं चाहिए। ऐसा करना आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इससे माता लक्ष्मी तो नाखुश होती ही हैं साथ ही भगवान विष्णु भी आप से रुष्ट हो जाते हैं।
तुलसी को न तोड़ें- कई लोग एकादशी तिथि के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ देते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर तुलसी के पत्तों की आवश्यकता आपको एकादशी तिथि के दिन हो तो आपको एक दिन पहले ही पत्ते तोड़कर रख देना चाहिए।
तुलसी की माला पहनने से बचें- एकादशी तिथि के दिन आपको गलती से भी तुलसी से बनी माला धारण नहीं करनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जाएं आपको घेर सकती हैं।
तुलसी को छूने से भी बचें- एकादशी तिथि के दिन तुलसी भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं इसलिए इस दिन आपको तुलसी के पौधे को छूने से भी बचना चाहिए। अगर आप एकादशी तिथि के दिन तुलसी को छूते हैं तो तुलसी की पवित्रता भंग होती है। इससे माता लक्ष्मी भी आपसे अप्रसन्न हो सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ख्याल- महिलाओं को इस दिन बाल बांधकर ही तुलसी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही एकादशी तिथि के दिन गलती से भी तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी न रखें।
एकादशी तिथि के दिन ऐसे पाएं तुलसी की कृपा
एकादशी तिथि के दिन आपको माता लक्ष्मी और तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए, तुलसी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। लेकिन ऊपर बतायी गई सावधानियों को बरतते हुए। इस दिन अगर आप व्रत रखते हैं और विष्णु-लक्ष्मी के साथ ही तुलसी की भी पूजा करते हैं तो आपके घर की दरिद्रता दूर होती है और आप जीवन में सुख-शांति प्राप्त करते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-