Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Sakat Chauth Vrat 2025: जनवरी में इस दिन रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, यहां जान लीजिए डेट, पूजा मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Sakat Chauth Vrat 2025: जनवरी में इस दिन रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, यहां जान लीजिए डेट, पूजा मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Sakat Chauth Vrat 2025 Date: माघ माह में आने वाली सकट चौथ व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जातक पर बप्पा की खास कृपा बरसती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Jan 14, 2025 18:23 IST, Updated : Jan 14, 2025 18:23 IST
सकट चौथ व्रत 2025
Image Source : INDIA TV सकट चौथ व्रत 2025

Sakat Chauth Vrat 2025: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। माघ माह में आने वाली संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ के दिन महिलाएं अपनी संतान के कल्याणकी कामना के लिए व्रत रखती हैं। माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का बड़ा ही महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी। सकट चौथ के दिन पूरा दिन व्रत करने के बाद शाम के समय चंद्रोदय होने पर व्रत का पारण किया जाता है। तो आइए जानते हैं कि माघ माह का सकट चौथ का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा मुहूर्त से लेकर चंद्रोदय का समय क्या रहेगा। 

सकट चौथ व्रत 2025 शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

पंचांग के अनुसार, माघ के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 17 जनवरी 2025 को सुबह 4 बजकर 6 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि समाप्त 18 जनवरी को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। सकट चौथ के दिन चंद्रोदय रात 9 बजकर 21 पर होगा।  

सकट चौथ व्रत का महत्व 

माघ महीने की इस चतुर्थी को सकट चौथ, तिलकूट चतुर्थी, तिल चौथ, वक्रतुंडी चतुर्थी और माही चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश को तिल का भोग लगाने, व्रत के पारण में तिलकूट खाने और तिल दान करने का भी महत्व है। कहते हैं आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जहां एक तरफ व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, तो वहीं अनगिनत इच्छाओं की भी पूर्ति होती है। ऐसी भी मान्यता है कि आज के दिन चंद्रमा के दर्शन से भी गणेश दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है। बता दें कि वर्ष 2025 में कुल 12 संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Magh Month 2025: शुरू हुआ माघ का पावन महीना, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी से लेकर इस माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार

Mahakumbh: कितना पुराना है किन्नर अखाड़ा? महाकुंभ में जूना अखाड़े के साथ किया अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ देवी-देवताओं के लिए भी है बेहद खास, इनका रूप बनाकर मेले में होते हैं शामिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement