Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Surya Gochar 2023: 15 जून से इन 6 राशियों की बदलेगी जिंदगी, अगले 1 महीने तक धमाल मचाएंगे ये लोग, कहीं इसमें आप तो नहीं शामिल?

Surya Gochar 2023: 15 जून से इन 6 राशियों की बदलेगी जिंदगी, अगले 1 महीने तक धमाल मचाएंगे ये लोग, कहीं इसमें आप तो नहीं शामिल?

Surya Gochar 2023: सूर्य 14 जून 2023 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 17 जुलाई तक इस राशि में ही गोचर करते रहेंगे। ऐसे में आइए मशहूर ज्योतिष आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन 6 राशियों को फायदा होगा और किन्हें सावधान रहना होगा।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Jun 13, 2023 17:14 IST, Updated : Jun 13, 2023 19:22 IST
Surya Gochar 2023
Image Source : INDIA TV Surya Gochar 2023

Surya Gochar 2023: 15 जून को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 17 जुलाई की सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक मिथुन राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  सूर्य 14 जून 2023 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 17 जुलाई तक इस राशि में ही गोचर करते रहेंगे। ऐसे में आइए मशहूर ज्योतिष आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन 6 राशियों को फायदा होगा। 

1. वृष राशि

सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दूसरा स्थान धन तथा आपके स्वभाव से संबंध रखता है।  इस महीने सूर्य़देव आपके धन के भण्डार भरेंगे। इस दौरान अचानक धन लाभ होगा।  हालांकि 17 जुलाई तक आपका स्वभाव उग्र रहेगा। लिहाजा धन की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए और अपने स्वभाव से सबका मन जितने के लिए मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर नारियल का दान करें। 

2. मिथुन राशि

सूर्यदेव आपके लग्न यानि पहले स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में लग्न स्थान हमारे शरीर तथा मुख से संबंध रखता है। अतः इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको कई तरह के फायदे होंगे। इस दौरान आप एक राजा के सामान जीवन व्यतीत करेंगे।  किसी से किया हुआ वादा पूरा करेंगे। आपके यश-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, लवमेट्स के साथ रिश्ता मजबूत होगा। साथ ही आपकी संतान को भी न्यायालय से लाभ मिलेगा। लिहाजा सूर्यदेव के शुभ फल को बनाए रखने के लिए सूर्यदेव के मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:' इससे आपको सूर्यदेव के शुभ फल मिलते रहेंगे। 

3. कन्या राशि

सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध राज्य और पिता से है। सूर्य़ के इस गोचर से आपको अपने करियर में तरक्की मिलेगी और साथ ही आपके पिता के भी हर काम बनेंगे। अतः अपने करियर में तरक्की पाने के लिए और पिता के कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए 15 जून से 17 जुलाई तक सिर ढक्कर रखें और सफेद या ऑफ व्हाइट रंग की टोपी या पगड़ी पहनें।

4. तुला राशि

सूर्यदेव आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में नवें स्थान का संबंध भाग्य से होता है। लिहाजा इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको अपने कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा। आपके सारे काम एक-एक करके बनने लगेंगे। इन सबका लाभ उठाने के लिए इस दौरान घर में पीतल के बर्तन उपयोग में लाएं और किसी को पीतल की कोई चीज़ दान में या गिफ्ट में न दें। 

5. कुंभ राशि

सूर्यदेव आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पांचवें स्थान का संबंध संतान, विद्या तथा रोमांस से होता है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको विद्या का लाभ मिलेगा। आपको संतान का सुख मिलेगा। गुरु के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे। लवमेट के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। तो 17 जुलाई तक इन सब विषयों का फायदा उठाने के लिए छोटे बच्चों को कुछ गिफ्ट करें। इससे आपको संतान का सुख मिलेगा। साथ ही आपको विद्या का लाभ मिलेगा। इसके अलावा गुरु और लवमेट के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।

6. मीन राशि

सूर्यदेव आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में चौथा स्थान भूमि, भवन और वाहन से संबंध रखता है। अतः सूर्य़ के इस गोचर से आपको भूमि, भवन और वाहन का फायदा मिलेगा। इन सबका लाभ उठाने के लिए 17 जुलाई तक किसी जरूरतमंद को भोजन खिलाएं। इससे आपको मिलने वाले फलों की शुभता सुनिश्चित होगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

पूजा करते समय दीपक किस तरफ रखना चाहिए? जानिए घी या तेल कौनसा दीया जलाना होता है शुभ

Sawan 2023: 19 साल बाद सावन में बन रहा है अति दुर्लभ संयोग, जानिए कब से शुरू हो रहा है यह पावन महीना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement