Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 मार्च 2023 को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इससे काफी लोगों को फायदा होने वाला है। मंगल के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है। इस ग्रह गोचर का विभिन्न राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिस पर इस गोचर का काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में आइए एस्ट्रो फ्रेंड चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं मंगल गोचर से किन 3 राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी।
1. मेष राशि
मेष राशि में गोचर करते समय मंगल का प्रभाव मिश्रित और कई अप्रत्याशित परिणाम देगा। साहस में वृद्धि होगी, लेकिन परिवार में छोटे सदस्यों या भाइयों से मतभेद बढ़ सकते हैं। विदेश यात्रा का लाभ मिलेगा। धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में नौकरी या नागरिकता के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। अपनी ऊर्जा और पराक्रम के बल पर आप कठिन से कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से जीत प्राप्त कर लेंगे।
2. सिंह राशि
मंगल के सिंह राशि में गोचर का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो आप जो चाहें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। इन सबके बावजूद किसी न किसी कारण से तनाव की स्थिति बनी रहेगी। बड़े भाइयों या बड़े सदस्यों से मतभेद न बढ़ने दें, संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।
3. कन्या राशि
कन्या राशि में गोचर करते हुए मंगल के मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सरकार का पूरा सहयोग रहेगा। अगर आप राजनीति में भी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है, इसका लाभ उठाएं। यदि आप सरकारी विभागों में टेंडर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो भी अवसर अनुकूल रहेगा। यदि विद्यार्थी वर्ग भी अध्ययन के लिए विदेश जाना चाहता है तो उस दृष्टि से भी यह ग्रह गोचर और लाभकारी रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी और उससे जुड़ी चिंताएं भी दूर होंगी।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
Mangal Gochar 2023: होली के बाद मंगल करेंगे मिथुन राशि में गोचर, इन राशियों की जिंदगी पर पड़ेगा बुरा असर
Chaitra Month 2023 Vrat Festival List: चैत्र माह शुरू, नवरात्रि, राम नवमी सहित इस माह में पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
जिसने भी इस एक चीज़ से किया समझौता, वो जीवन में कभी सिर उठाकर नहीं चल पाएगा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति