Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का बंधन है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र, यानि राखी बांधती हैं। इस साल रक्षा बंधन दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाई जाएगी। दरअसल, रक्षा बंधन पर भद्रा लग रहा है, इसलिए इस बार राखी दो दिन बांधी जाएगी। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 को रात 9 बजकर 1 मिनट से 31 अगस्त 2023 सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। तो आइए अब जानते हैं कि राशि के अनुसार भाईयों के लिए किस रंग की राखी और कौनसी मिठाई खिलाना फलदायी रहेगा।
मेष राशि-
अपनी बहन से क्रीम कलर की राखी बंधवानी चाहिए और मेष राशि वाली बहनों को भी क्रीम कलर के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही पेड़े की मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई की तरक्की के लिए उनके हाथों से किसी जरूरतमंद को वस्त्र दान कराएं।
वृष राशि-
अपनी बहन से काले, लाल या ग्रे रंग की राखी बंधवानी चाहिए। आप ऐसी राखी भी बंधवा सकते हैं, जिसमें ये तीनों कलर हों या इनमें से दो कलर हों और वृष राशि वाली बहनों को भी काले, लाल या ग्रे रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही घेवर से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई की समृद्धि के लिए उनके हाथों से किसी छोटे बच्चे को खाना खिलाएं।
मिथुन राशि-
अपनी बहन से नीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए और मिथुन राशि वाली बहनों को भी नीले रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही बर्फी से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई के जीवन में सुख बनाये रखने के लिए उनके हाथों से मंदिर में धूप जलवाएं।
कर्क राशि-
अपनी बहन से येलो कलर की राखी बंधवानी चाहिए और कर्क राशि वाली बहनों को भी येलो कलर के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही बेसन के लड्डू से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके हाथों से सूर्यदेव को जल अर्पित कराएं।
सिंह राशि-
अपनी बहन से लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए और सिंह राशि वाली बहनों को भी लाल रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही खोए से बनी मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई की खुशहाली के लिए उनके हाथों से किसी जरूरतमंद को अन्न दान कराएं।
कन्या राशि-
अपनी बहन से सफेद या आसमानी रंग की राखी बंधवानी चाहिए और कन्या राशि वाली बहनों को भी सफेद या आसमानी रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही जलेबी से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई के सुख-सौभाग्य के लिए उनके हाथों से अपने ईष्ट देव को किसी मीठी चीज़ का भोग लगवाएं।
तुला राशि-
अपनी बहन से हरे रंग की राखी बंधवानी चाहिए और तुला राशि वाली बहनों को भी हरे रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही रसगुल्ले से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई के अच्छे करियर के लिए उनके हाथों से अनाथालय में जरूरत की चीजें दिलवाएं।
वृश्चिक राशि-
अपनी बहन से सफेद, संतरी या हरे रंग की राखी बंधवानी चाहिए। आप चाहें तो ऐसी राखी भी बंधवा सकते हैं, जिसमें ये तीनों रंग हों या इनमें से कोई दो रंग हों और वृश्चिक राशि वाली बहनों को भी सफेद, संतरी या हरे रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही मोतीचूर के लड्डू से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए । इसके अलावा अपने भाई के हर काम में सफलता के लिए उनके हाथों से मन्दिर में फूल चढ़वाएं।
धनु राशि-
अपनी बहन से ऑरेन्ज कलर की राखी बंधवानी चाहिए और धनु राशि वाली बहनों को भी ऑरेंज कलर के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही मिल्ककेक से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा समाज में अपने भाई के मान-सम्मान के लिए उनके हाथों से मन्दिर में भगवान को हल्दी का तिलक लगावाएं।
मकर राशि-
अपनी बहन से लाइट ग्रीन या सफेद रंग की राखी बंधवानी चाहिए। और मकर राशि वाली बहनों को भी लाइट ग्रीन या सफेद रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही पिस्ते की मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई को धन लाभ कराने के लिए उनके हाथों से किसी ब्राह्मण को कुछ दान-दक्षिणा दिलवाएं।
कुंभ राशि-
अपनी बहन से सफेद, पीले या लाइट ब्लू कलर की राखी बंधवानी चाहिए। आप चाहें तो ऐसी राखी भी बंधवा सकते हैं, जिसमें ये तीनों रंग मौजूद हों या इनमें से दो रंग मौजूद हों और कुंभ राशि वाली बहनों को भी सफेद, पीले या लाइट ब्लू कलर के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही गुलाब जामुन से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए । इसके अलावा अपने भाई की बौद्धिक तरक्की के लिए उनके हाथों से मन्दिर में पीले रंग का वस्त्र दान करवाएं।
मीन राशि-
अपनी बहन से लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए और मीन राशि वाली बहनों को भी लाल रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए। साथ ही इमरती से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए। इसके अलावा अपने भाई की इच्छा पूरी करने के लिए उनके हाथों से उनकी मनपसंद खाने की चीज मंदिर में दान करवाएं।