Raksha Bandhan 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा के कारण दो दिन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन पर 200 साल बाद ग्रहों का ऐसा संयोग बन रहा है, जिसमें तीन राशि के लोगों की किस्मत पूरी तरह से बदल सकती है। कह सकते हैं, उनकी लॉटरी भी लग सकती है। इसके साथ ही जीवन में धन की समस्या समाप्त हो जाएगी और धन के लिए रुके हुए अन्य कार्य भी रक्षाबंधन के दिन से पूरे होने लगेंगे। रक्षाबंधन से इन तीन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा। इसके साथ ही शनि और बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।
ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन पर रवि योग, शतभिषा नक्षत्र के साथ बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है। इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन गुरु और शनि अपनी-अपनी राशि में मौजूद रहेंगे। इन ग्रहों के वक्री होने और शुभ संयोग से तीन राशियों के जीवन में शुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे। ज्योतिषशास्त्र का कहना है कि 200 साल बाद बन रहा यह दुर्लभ संयोग व्यापार के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होगा। तो आइए ज्योतिषी चिराग दारूवाला से जानते हैं कि रक्षाबंधन पर बन रहे दुर्लभ संयोग से किन 3 राशियों की जिंदगी बदलने वाली है।
1. मिथुन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन पर बन रहे दुर्लभ संयोग से आपकी राशि मिथुन राशि के लोगों के जीवन में आर्थिक संकट खत्म हो सकता है। अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है, जिससे आप अमीर बन सकते हैं। रक्षाबंधन के बाद आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आएगा। रक्षाबंधन के बाद आपके पास खूब बचत होगी। जमीन जायदाद से संबंधित आर्थिक लाभ होगा।
2. सिंह
इस साल का रक्षाबंधन सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद भाग्यशाली रहने वाला है। इस दिन से आपकी बंद किस्मत के ताले खुल जायेंगे। आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी और धन में अपार वृद्धि होगी। आपको अपना डूबा हुआ पैसा मिल सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो इस समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
3. धनु
इस साल का रक्षाबंधन धनु राशि वालों के लिए सौभाग्यदायक रहने वाला है। करियर के क्षेत्र में आश्चर्यजनक लाभ देखने को मिल सकता है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी सैलरी दोगुनी तक बढ़ सकती है। परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा।
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan Special: कैसी शुरू हुई भाइयों को राखी बांधने की परंपरा, दिलचस्प है ये कथा