Highlights
- कभी भी भूलकर अपने भाई को प्लास्टिक की राखी न बांधे
- भाईयों की कलाई पर भगवान की तस्वीर वाली राखियां कभी ना बांधे
Raksha bandhan: सावन आते ही बहन और भाईयों को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने की जल्दी होने लगती है, और होना भी जरूरी है क्योंकि यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। बता दें रक्षाबंधन सावन माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022, गुरुवार को है। इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ में राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को है। पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी।
रक्षाबंधन पर ऐसी राखी ना बांधे
अशुभ चिन्ह
भाईयों के हाथ पर ऐसी राखी न बांधे जिसपर अशुभ चिन्ह हो। कई बार हम फैशन के चक्कर में ऐसी राखी ले लेते है पर चिन्ह भूल जाते है। इसलिए राखी लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें। शास्त्रों के अनुसार अशुभ चिन्ह अंकित वाली राखियां से भाई पर संकट आता हैं।
काले रंग की राखी
कभी भी भाई को काले रंग की राखी न बांधे। काले रंग की राखी को अशुभ माना जाता। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। पूजा सामग्री में भी काले रंग के किसी भी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
भगवान वाली राखी
भाईयों की कलाई पर भगवान की तस्वीर वाली राखियां कभी न बांधे, कई बार राखी खुलकर गिर जाती है, जिससे भगवान का अपमान होता है। जानें-अनजानें आपके भाई को पाप का भागीदार बनना पड़ेगा इसलिए ऐसी राखी न बंधे।
Aaj Ka Panchang 31 July 2022: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
बड़ी राखी
बहुत अधिक बड़े आकार की राखी खरीदने से बचें। बड़े आकार की राखी आसानी से टूट जाती है। जिस कारण भाई -बहन के रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ता है।
प्लास्टिक की राखी
कभी भी भूलकर अपने भाई को प्लास्टिक की राखी न बांधे। प्लास्टिक की राखी को कई अशुद्ध चीजों से मिलकर बनाया जाता है जिस कारण आपके भाई को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। प्लास्टिक की राखी को भी अशुभ माना गया है।
टूटी राखी
राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी कहीं से भी टूटी न हो। टूटी हुई राखी अशुभ मानी जाती है। जिस कारण भाई को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पुरानी राखी
घर में कोई पुरानी राखी पड़ी है तो उसे भूलकर भी न फेकें। ऐसा करना राखी का अपमान माना जाता है। राखी को बहते हुए पानी या नदी में प्रवाहित करें।
Vastu tips: घर की इस दिशा में लगाएं घड़ी, खुल जाएगा आपकी किस्मत का दरवाजा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)