Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. आज इतने बजे से लग रही है पृथ्वी लोक की भद्रा, शत्रु पर जीत से लेकर राजनीति में मिलेगी कामयाबी

आज इतने बजे से लग रही है पृथ्वी लोक की भद्रा, शत्रु पर जीत से लेकर राजनीति में मिलेगी कामयाबी

पूर्वाभाद्रपद एक पंचक नक्षत्र है। धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है। पंचक की क्षेणी में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र तिसरा पंचक है। इसलिए आज पंचक है। पंचक के दौरान घर में लकड़ी का कार्य या घर में लकड़ी से जुड़ा कार्य नहीं कराना चाहिए और ना ही लकड़ी इकट्ठी करनी चाहिए।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Dec 29, 2022 8:29 IST, Updated : Dec 29, 2022 10:42 IST
 Prithvi Lok Bhadra
Image Source : FILE IMAGE Prithvi Lok Bhadra

आज पौष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज शाम 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 11 बजकर 46 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा। इस योग में शत्रु के विरूद्ध किए गए कार्य में सफलता मिलती है, अर्थात शत्रु पर विजय अवश्य मिलती है। साथ ही आज दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से शाम 7 बजकर 17 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। यायीजय योग में आप अपनी बात रखते हैं या कोई आवेदन देते हैं तो आपकी बात सुनी जाती है। कोई मुकदमा दर्ज करते हैं तो आपको विजय मिलता है।

वहीं आज दोपहर 11 बजकर 44 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से पूर्वभाद्रपद 25वां नक्षत्र है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं, अतः पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे लोगों पर देव गुरु की कृपा बनी रहती है। बारह राशियों में से पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के पहले तीन चरण कुंभ राशि में और आखिरी एक चरण मीन राशि में आता है, यानी कुम्भ और मीन राशियों पर और उनके जातकों पर पूर्वाभाद्रपद का विशेष रूप से प्रभाव रहता है। जिस व्यक्ति का जन्म जिस भी नक्षत्र में हुआ हो, उस व्यक्ति को उस नक्षत्र के दौरान उससे संबंधित पेड़-पौधे की पूजा अवश्य करनी चाहिए और उसे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।  पूर्वभाद्रपद नक्षत्र का संबंध आम के पेड़ से बताया गया है।

ये भी पढ़ें- वास्तु टिप्स: इस दिशा में बनवाएं होटल का किचन, धन लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा, होगा मुनाफ ही मुनाफा

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे लोग आज न करें ये काम

जिन लोगों का जन्म पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हुआ है, उन लोगों को आज के दिन आम के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे लोगों को आज के दिन आम के फल का सेवन नहीं करना चाहिए। आज के दिन आपको आमया आम से बनी चीज़ों जैसे आमरस, आम्बी का पन्ना, आम का आचार या फिर आम पापड़, इन सब चीजों का सेवन अवॉयड करना चाहिए। हालांकि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के अलावा बाकी लोग आज के दिन आम का उपयोग कर सकते हैं। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग दयालु और नेक दिल होने के साथ ही खुले विचारों के भी धनी होते हैं। अमूमन ये लोग शांति प्रिय होते हैं, लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी बात पर भी इन्हें क्रोध आ जाता है। हालांकि जितनी जल्दी इन्हें क्रोध आता है, उतनी ही जल्दी चला भी जाता है। ये लोग साहसी होते हैं और किसी भी चीज के लिए जल्दी से हार नहीं मानते हैं। साथ ही इन्हें अपने आदर्शो और सिद्धांतों पर चलना पसंद होता है।

ये भी पढें- नए साल में इन 6 राशियों पर मेहरबान होंगे धन के देवता कुबेर, बिजनेस और नौकरी दोनों में होगा बेहिसाब मुनाफा

आज के दिन इन कामों में मिलेगी सफलता

इसके अलावा आज शाम 7 बजकर 17 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार भद्रा अलग-अलग बारह चन्द्र राशियों के अनुसार तीनों लोक- स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल में घूमती रहती है। जब चन्द्रमा कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि में होता है तब भद्रा का वास पृथ्वी लोक पर माना जाता है। आज चन्द्रमा का वास मीन राशि में है तो इसलिए आज पृथ्वी लोक की भद्रा है।

वैसे तो पृथ्वी लोक की भद्रा में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य भी हैं, जिन्हें आज के दिन के दौरान करने से वो सिद्ध हो जाएंगे। जैसे किसी भी तरह के वाद-विवाद के लिये, किसी पर मुकदमा करने के लिए, शत्रु पक्ष से मुकाबले के लिये, शस्त्र आदि के प्रयोग के लिये, सर्जिक स्ट्राइक के लिये, छापा मारने के लिये, राजनीतिक कार्यों में तरक्की के लिये, अग्नि से संबंधित कार्य के लिये, हवन आदि के लिये, पशु संबंधी कार्यों के लिये, दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा को बनाये रखने के लिये और तंत्र-मंत्र के प्रयोग के लिये आज का दिन बड़ा ही प्रशस्त है।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढें- इस दिन है नए साल की पहली एकादशी, इन उपायों को करने से संतान को मिलेगी अपार सफलता

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement