
Pradosh Vrat 2025 Upay: 25 फरवरी यानी मंगलवार को भौम प्रदोष का व्रत रखा जाता है। मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष का भौम प्रदोष कहा जाता है। प्रदोष का व्रत भगवान शिव को समर्पित है। लेकिन भौम प्रदोष के दिन महादेव, माता पार्वती और हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत और पूजा करने से जातक के सभी दुख-तकलीफ मिट जाते हैं। इसके साथ ही भौम प्रदोष के दिन इन विशेष उपायों को करने से समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए भौम प्रदोष उपायों के बारे में।
1. अगर आपके दांपत्य जीवन में समस्याओं ने अपनी जगह बना ली है, जिसके चलते आप अपनी बात जीवनसाथी से शेयर नहीं कर पा रहे हैं, तो भौम प्रदोष के दिन एक सूखा नारियल और एक कटोरी में पीला सिंदूर लें। अब उस सिंदूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर उसे गीला कर लें और उससे नारियल पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। अब उस नारियल को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें।
2. अगर आप अपने अंदर पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं, तो भौम प्रदोष के दिन आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले हनुमान जी के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करना चाहिए। फिर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
3. अगर आपको लगातार व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने व्यापार में स्थिरता बनाये रखने के लिए भौम प्रदोष के दिन तीन मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और पूजा के बाद उसे गले में धारण करें।
4. अगर आप कर्ज के बोझ में फंसे हैं और उससे जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो भौम प्रदोष के दिन आपको आसन पर बैठकर, हाथ जोड़कर ऋणमोचक मंगल स्रोत का 11 बार पाठ करना चाहिए।
5. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको कभी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, जब आपको कर्ज लेने की नौबत आ जाये तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए भौम प्रदोष के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर या घर पर ही हनुमान जी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाकर उन्हें बूंदी का प्रसाद अर्पित करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।
6. अगर किसी के पास आपका पैसा फंस गया है और वह आपको पैसा वापस देने का नाम नहीं ले रहा है, तो भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। साथ ही मंगल के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।
7. अगर आप अपनी नौकरी को लेकर परेशान हैं, आपको अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो भौम प्रदोष के दिन आपको हनुमान मंदिर जाकर शहद की शीशी भेंट करनी चाहिए। साथ ही भगवान के आगे हाथ जोड़कर नौकरी में आ रही परेशानी से छुटकारा पाने के लिए विनती करनी चाहिए।
8. अगर आप अपने सभी कार्यों में सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो भौम प्रदोष के दिन के दिन आपको जरूरतमंद लोगों को मीठी रोटी बांटनी चाहिए। भौम प्रदोष के दिन ऐसा करने से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।
9. अगर आप अपने जीवन में सभी चीजों के बीच बैलेंस बनाये रखना चाहते हैं, तो भौम प्रदोष के दिन आटे में थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर उसके पुए बनायें और गाय को खिलाएं। साथ ही मंगल के इस मंत्र का 51 बार जप करें। मंत्र है- ऊँ मंगलाय नमः।
10. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल हो तो ऐसी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए भौम प्रदोष के दिन किसी नाई या दर्जी को एक चॉकलेट गिफ्ट करें। भौम प्रदोष के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा।
11. अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो भौम प्रदोष के दिन के दिन आपको हनुमान मंदिर में मसूर की दाल दान करनी चाहिए। भौम प्रदोष के दिन ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द ही पूरी होगी।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Holi 2025: इस साल होली पर बन रहा ये राजयोग, जानिए किन राशियों पर क्या दिखेगा असर