Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Papmochani Ekadashi 2025: 25 या 26 मार्च कब रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी का व्रत? जानें डेट और पूजा मुहूर्त

Papmochani Ekadashi 2025: 25 या 26 मार्च कब रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी का व्रत? जानें डेट और पूजा मुहूर्त

Papmochani Ekadashi 2025: चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत करने का विधान है। हिंदी धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है। एकादशी का व्रत करने से विष्णु जी के साथ लक्ष्मी जी की भी खास कृपा मिलती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Mar 23, 2025 11:56 IST, Updated : Mar 23, 2025 11:56 IST
पापमोचनी एकादशी 2025
Image Source : FILE IMAGE पापमोचनी एकादशी 2025

Papmochani Ekadashi 2025 Date: प्रत्येक माह में दो बार एकादशी तिथि आती है एक शुक्ल और दूसरा कृष्ण पक्ष में। सभी एकादशी व्रत के नाम अलग-अलग होते हैं। ऐसे ही चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन जातक व्रत रख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करते हैं। ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। एकादशी व्रत का पारण दूसरे दिन यानी सूर्योदय के बाद द्वादशी तिथि में किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल  पापमोचनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

पापमोचनी एकादशी 2025 व्रत डेट

इस साल पापमोचनी एकादशी व्रत कि तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। तो हम आपको बता दें कि सामान्य लोग यानी गृहस्थ लोग 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखेंगे। वहीं 26 मार्च को वैष्णव जन के लोग एकादशी का व्रत करेंगे। 

पापमोचनी एकादशी 2025 मुहूर्त और पारण का समय

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 25 मार्च को सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 26 मार्च  को भोर 3 बजकर 45 मिनट पर होगा। वहीं पापमोचनी एकादशी का व्रत 26 मार्च को किया जाएगा। पारण के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 4 बजकर 26 मिनट रहेगा।

वैष्णव पापमोचिनी एकादशी व्रत मुहूर्त और पारण का समय

  • एकादशी तिथि प्रारंभ- 25 मार्च 2025 को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर
  • एकादशी तिथि समाप्त- 26 मार्च को सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर 
  • वैष्णव पापमोचिनी एकादशी व्रत तिथि- 26 मार्च 2025
  • वैष्णव पापमोचिनी एकादशी व्रत पारण- 27 मार्च 2025
  • वैष्णव एकादशी के लिए पारण का समय- 27 मार्च को सुबह 6 बजकर 37 मिनट से सुबह 9 बजकर 4 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Chaitra Amavasya 2025: चैत्र अमावस्या कब है 28 या 29 मार्च? यहां जानिए सही डेट और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के अनुसार अच्छे दिनों के आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत

Kharmas 2025 End Date: खरमास कब खत्म होगा? जानें किस दिन से शुरू होंगे विवाह और अन्य मांगलिक कार्य

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement