Papakunsha Ekadashi 2024: हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है औऱ श्री हरी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस साल पापांकुशा एकादशी का व्रत दो दिन रखा जा रहा है। 13 और 14 अक्तूबर दोनों ही दिन पापांकुशा एकादशी का व्रत किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर एकादशी का पारण कब किया जाएगा।
पापांकुशा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (13 अक्टूबर 2024)
- एकादशी तिथि का आरंभ- 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 9 बजकर 8 मिनट से
- एकादशी तिथि का समापन- 14 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 41 मिनट तक
- पापांकुशा एकादशी 2024- 13 अक्टूबर 2024
- एकादशी पारण का समय- 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट से दोपहर 3 बजकर 34 मिनट तक
- पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 14 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट तक
पापांकुशा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (14 अक्टूबर 2024)
- एकादशी तिथि प्रारंभ- 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 8 मिनट से
- एकादशी तिथि समाप्त- 14 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 41 मिनट तक
- पापांकुशा एकादशी 2024- 14 अक्टूबर 2024
- एकादशी पारण का समय- 15 अक्टूबर 2024 सुबह 6 बजकर 22 मिनट से सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक
- पारण के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। । इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Pradosh Vrat 2024: अक्टूबर में इस दिन रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत, जानें तिथि और पूजा शुभ मुहूर्त