Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Nirjala Ekadashi 2024 Date: निर्जला एकादशी का व्रत कब 17 या 18 जून? यहां डेट को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, जानें सही तिथि और मुहूर्त

Nirjala Ekadashi 2024 Date: निर्जला एकादशी का व्रत कब 17 या 18 जून? यहां डेट को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, जानें सही तिथि और मुहूर्त

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी व्रत को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। तो आइए यहां जानते हैं निर्जला एकादशी की सही तिथि, पूजा मुहूर्त और पारण का समय।

Written By: Vineeta Mandal
Updated on: June 15, 2024 12:40 IST
Nirjala Ekadashi 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Nirjala Ekadashi 2024

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी साल की 24 एकादशियों में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मानी जाती है। निर्जला एकादशी का व्रत बिना अन्न और जल के किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। निर्जला एकादशी का व्रत किस दिन किया जाएगा इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। तो आइए जानते हैं कि इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 17 या 18 जून दोनों में से किस दिन रखा जाएगा।

साल 2024 में निर्जला एकादशी व्रत कब रखा जाएगा?

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 17 जून, सोमवार को सुबह 4 बजकर 43 मिनट से हो जाएगा। वहीं ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त  18 जून, मंगलवार को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर होगा। ऐसे में दोनों ही दिन ज्येष्ठ शुक्ल की एकादशी तिथि है। 

पंचांग के मुताबिक, द्वादशी तिथि 18 जून को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर होगी और द्वादशी तिथि का समापन 19 जून 2024 को सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून 2024, मंगलवार को रखा जाएगा। निर्जला एकादशी का पारण 19 जून 2024 से सुबह 7 बजकर 28 मिनच से पहले करना होगा।

निर्जला एकादशी व्रत का महत्व

साल की सभी एकादशी में निर्जला एकादशी सबसे कठिन माना जाता है। इसमें अन्न के साथ ही जल का त्याग करना पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत और विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से मोक्ष और दीर्घायु का वरना मिलता है। वहीं जो श्रद्धालु साल की सभी चौबीस एकादशियों का उपवास करने में सक्षम नहीं है वे केवल निर्जला एकादशी का व्रत रखकर से दूसरी सभी एकादशियों का लाभ पा सकते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Nirjala Ekadashi 2024: 24 एकादशियों का फल देती है निर्जला एकादशी, इस व्रत को करने से पहले जान लें सही नियम

Nirjala Ekadashi 2024 Puja Samagri List: निर्जला एकादशी व्रत की पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, नोट कर लीजिए संपूर्ण सामग्री लिस्ट

Weekly Business Horoscope 17th to 23rd June 2024: पैसों के मामले में इन राशि के जातकों का यह सप्ताह रहेगा बेहद शानदार, जानें आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement