New Year 2025 Upay: नया साल का आगमन हो चुका है। पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है। हर कोई चाहता है कि उसका पूरा साल खुशियों से भरा रहे। कहते हैं कि साल के पहले दिन ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे पूरे साल उसके अच्छे परिणाम मिले। अगर आप भी चाहते हैं कि आना वाला साल आपके लिए खुशहाली, शांति, सफलता और सकारात्मकता लाए तो नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी को ये काम जरूर करें। इन कामों को करने से पूरे साल आपके घर मां धन लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहेगी।
पूजा करें
नए साल की शुरुआत पूजा पाठ के साथ करें। साल के पहले दिन पूरे परिवार के साथ भगवान की पूजा करें। घर के मंदिर में घी या तेल का दीया जलाएं और मंत्रों का जाप करें। नए साल के दिन भगवान गणेश की पूजा भी जरूर करें। हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत बप्पा की पूजा के साथ होती है। पूजा के बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि पूरे साल आपके परिवार पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे और जीवन में खुशहाली बनी रहे।
दान करें
नए साल के दिन अपनी क्षमतानुसार गरीब और जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र या अन्य जरूरी चीजों का दान करें। दान करने से धन-धान्य में बरकत होती है। इसके साथ ही व्यक्ति को पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। गरीबों को मदद करने से माता लक्ष्मी की प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाकर रखती हैं।
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें
साल के पहले दिन घर के सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए। नए साल के दिन बुजुर्गों की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति की सफलता के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत जरूरी होता है।
संकल्प लें
नए साल के दिन बुरी आदतें जैसे- नशा, जुआ जैसी आदि बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लें। जीवन में अच्छी आदतों का पालन करने वाले व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे में नए साल के दिन अच्छी चीजों को करने का संकल्प लें।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
नए साल के दिन घर और मंदिर की साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। इसके साथ ही घर का माहौल सकारात्मक रखें। मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ-सफाई रहती है और परिवार में प्यार रहता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Lucky Zodiac Sign 2025: इन तीन राशियों की नए साल में होगी चांदी, मिलेंगे कई शुभ परिणाम