Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. नवरात्रि के सातवें दिन आजमा लें ये आसान उपाय, माता कालरात्रि दूर कर देंगी हर समस्या, भय और रोग से भी मिलेगी मुक्ति

नवरात्रि के सातवें दिन आजमा लें ये आसान उपाय, माता कालरात्रि दूर कर देंगी हर समस्या, भय और रोग से भी मिलेगी मुक्ति

नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए कुछ आसान उपाय आपको करने चाहिए। इन उपायों को करने से आपको जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Written By: Naveen Khantwal
Published on: October 09, 2024 5:30 IST
Kaalratri Mata - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Kaalratri Mata

नवरात्रि में देवी दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा का बड़ा महत्व है। माता कालरात्रि का रूप भले ही भक्तों को डरावना लगे, लेकिन मां हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। तंत्र साधन करने वालों के लिए भी माता कालरात्रि की पूजा करना बहुत अहम माना जाता है। माता भय से मुक्ति और शक्ति प्रदान करने वाली हैं। नवरात्रि के सातवें दिन किन उपायों को करके आप माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं, आइए इस विषय में जानते हैं। 

माता कालरात्रि को इन उपायों से करें प्रसन्न

अगर आप किसी भी तरह के भय से ग्रस्त हैं, किसी मानसिक समस्या का आप सामना कर रहे हैं तो आपको नवरात्रि के सातवें दिन एक आसान सा उपाय आजमाना चाहिए। आपको करना बस इतना है कि, नवरात्रि की रात्रि में देवी के 32 नामों का जप करना है। यह आसान उपाय आपके हर भय को दूर करता है और आप मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त होते हैं। 

नकारात्मकता को दूर करने के लिए उपाय
नवरात्रि की रात्रि में अगर आप 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमः' मंत्र का सवा लाख बार जप करते हैं, और उसके बाद जो भी माता से मांगते हैं वो आपको मिल जाता है। मान्यताओं के अनुसार यह मंत्र मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। साथ ही इस मंत्र के जप से नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती हैं।  

करियर में सफल होने के लिए उपाय
माता कालरात्रि की पूजा से शनि ग्रह के दुष्प्रभाव भी दूर होते हैं। अगर आप नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि की विधिवत पूजा के साथ ही उन्हें सिंदूर और 11 कौड़ियां अर्पित करते हैं, तो आपके जीवन से कई मुश्किलें दूर हो सकती हैं। शनि ग्रह ऐसा करने से शांत होते हैं। आपको करियर कारोबार में सफलता मिलती है और धन लाभ होने लगता है। 

सुख-समृद्धि और धन लाभ के लिए उपाय
अगर आप नवरात्रि के सातवें दिन गुलदाउदी के 108 फूल लेकर माता कालरात्रि को अर्पित करते हैं, तो जीवन में आपको सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। यह उपाय आपके आर्थिक पक्ष को भी मजबूत करता है और माता का आशीर्वाद भी आप पर बना रहता है।

रोग-दोष से मुक्ति पाने का उपाय 
आपको नवरात्रि की सप्तमी तिथि को माता कालरात्रि की पूजा करते समय उन्हें गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए। यह आसान सा उपाय आपको हर प्रकार के रोग-दोष से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है। इसके सा ही मानसिक कष्टों को दूर करने में भी यह उपाय सक्षम है। 

यह उपाय दिलाएगा भविष्य देखने की क्षमता
'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नम:' यह माता कालरात्रि का बीज मंत्र है। इस मंत्र का अगर आप नवरात्रि के सातवें दिन 1008 बार जप करते हैं, और इसके बाद प्रतिदिन 108 बार इस मंत्र का जप करते रहते हैं तो, माना जाता है कि आपको भविष्य देखने की सिद्धि मिल जाती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

बुध 10 अक्टूबर को तुला में करेंगे प्रवेश, इन 4 राशियों को करियर और आर्थिक क्षेत्र में होगा लाभ, समाज में बढ़ेगा सम्मान

करवा चौथ पर सरगी कब खाना चाहिए? जानिए सरगी खाने का सही समय और शुभ मुहूर्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement