Shardiya Navratri 2024 Hawan Vidhi: आज शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि का हवन आदि किया जाएगा। बीते 3 अक्टूबर को शुरू हुए नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र पूजा आज संपूर्ण हो जाएगी। नवरात्र के नवमी तिथि को महानवमी के नाम से जाना जाता है। आज नवरात्र के आखिरी दिन मां दुर्गा की नौवीं और अलौकिक शक्ति मां सिद्धिदात्री के निमित हवन आदि की जाएगी। आज कुमारिका यानी कन्या भोजन के बाद हवनादि किया जाएगा।
बता दें कि हवन आदि करने से घर की शुद्धि होती है और सबके जीवन में बरकत आती है। साथ ही घर का वास्तु अच्छा होता है और परिवार के सदस्यों में एक नई ऊर्जा आती है। आज तिल, जौ, गुग्गुल आदि से हवन करना अच्छा होता है। सामग्री खरीदते समय ध्यान रहे कि हवन के लिए जौ के मुकाबले तिल दो गुना होना चाहिए और अन्य चिकनाई वाली और सुगंध वाली सामग्री जौ के बराबर मात्रा में होनी चाहिए। तो चलिए आचार्य इंदु प्रकाश से जान लेते है कि अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको किस चीज से हवन करना चाहिए।
-
अगर आप अपनी सुख-संपदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज आपको कमलगट्टे से हवन करना चाहिए।
-
अगर आप अपने शत्रुओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज आपको पीली सरसों से हवन करना चाहिए।
-
अगर आप अपने किसी प्रोजेक्ट की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज आपको तिल से आहुति देकर हवन करना चाहिए।
-
अगर आप दूसरों के मन में अपने लिए प्यार जगाना चाहते हैं। तो आज आपको घी और शक्कर को मिलाकर, उससे हवन करना चाहिए।
-
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में हमेशा आगे रहे, उसकी बौद्धिक क्षमता अच्छी बनी रहे, तो बच्चों की माताओं को आज दूध, चावल की खीर बनाकर, उससे हवन करना चाहिए।
-
अगर आप किसी मुकदमे में अपनी जीत हासिल करना चाहते हैं तो आज आपको नारियल के टुकड़ों से आहुति देकर हवन करना चाहिए।
-
अगर आप कोई महत्वपूर्ण राजनीतिक पद पाना चाहते हैं या राजनीति में अपनी पैठ जमाना चाहते हैं तो आज आपको मखानों की 51 आहुतियां देकर हवन करना चाहिए।
-
अगर आप किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्या से बचना चाहते हैं तो आज के दिन आपको धान के लावे की आहुति देनी चाहिए।
-
अगर आप जीवन में सुरक्षित रहना चाहते हैं या अपनी रक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज आपको जौ और गुग्गुल से हवन करना चाहिए।
-
अगर आप अपने काम में जीत हासिल करना चाहते हैं, अच्छा सौंदर्य पाना चाहते हैं, यश-सम्मान पाना चाहते हैं और अपना कल्याण चाहते हैं तो आज आपको मक्खन और मिश्री से हवन करना चाहिए।
-
अगर आप अपने जीवन में हर प्रकार की बाधा से, हर प्रकार की परेशानी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज आपको सूखे बेल से हवन करना चाहिए।
-
बहुत से लोग चाहते हैं कि उनके सपने में देवी मां के दर्शन हो जाये और उन्हें अपनी सिद्धियों के बारे में या अपने किसी खास काम के बारे में पहले से पता चल जाये तो आज आपको 51 बताशों से आहुति देकर हवन करना चाहिए।
नवरात्रि नवमी पूजा मुहूर्त 2024
- आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि आरंभ- 11 अक्टूबर दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से
- आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि समाप्त- 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक
- नवरात्रि नवमी पूजा तिथि- 11 और 12 अक्तूबर 2024
- 11 अक्टूबर 2024 को हवन मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से शाम 5 बजकर 55 मिनट तक
- 11 अक्टूबर को नवरात्रि प्रातः हवन मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 20 मिनट से रात 10 बजकर 58 मिनट तक
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-