Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर दिन सोमवार से शुरू होने जा रहा है।। नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। इससे भक्तों पर मां की कृपा बनी रहती है।इससे मां दुर्गा की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है। मां की विशेष आशीर्वाद पाने के लिए के लिए भक्तों को नवरात्रि के दौरान ये काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
नवरात्रि में न करें ये काम
- अगर आप शारदीय नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रख रहें हैं और अखंड ज्योति जला रखें हैं। तो ऐसे में घर को अकेला न छोड़ें। जिस घर में अखंड ज्योति जलती हो वहां कोई न कोई हमेशा मौजूद होना चाहिए।
- नवरात्रि में घट स्थापना करने के बाद सुबह शाम दोनों समय आरती और पूजा पाठ करना न भूलें। साथ ही मां को संबंधित दिन का भोग जरूर लगाएं। नहीं तो मां नाराज हो जाएंगी।
- नवरात्रि में साफ-सफाई करना न भूलें। इस दौरान सूर्योदय के साथ ही स्नानादि कार्य समाप्त कर साफ़ वस्त्र पहनकर पूजा जरूर करें। वरना मां दुर्गा नाराज हो जाएंगी।नवरात्रि के 9 दिनों तक काले रंग के वस्त्र बिल्कुल न पहनें। चमड़े की बनी बेल्ट और जूतों को भी न छुएं। साथ ही नवरात्रि के दौरान बाल, दाढ़ी और नाखून न कटवाएं।
- नवरात्रि के दौरान घर में शांति स्थापित करें। किसी से भी लड़ाई-झगड़ा और कलह न करें। वरना मां नाराज हो जाती हैं।
- नवरात्रि में प्याज, लहसुन और मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी करें। इस दौरान केवल सात्विक चीजों का सेवन, या फलाहार करें।
- नवरात्रि में व्रत रखने वालों को नौ दिनों तक बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। इन्हें जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए।
- शारदीय नवरात्रि व्रत के दौरान दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय किसी दूसरों से न बोलें। नहीं तो पूजा अधूरी मानी जाती है।
- नवरात्रि में किसी के भी प्रति नकारात्मक विचार अपने मन में नहीं लाना चाहिए।