Mokshada Ekadashi 2024: हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। शास्त्रों में इस एकादशी का बड़ा ही महत्व बताया गया है। मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत कर भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। तो आइए जानते हैं कि दिसंबर में मोक्षदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
मोक्षदा एकादशी 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 11 दिसंबर 2024 को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि का समापन 12 दिसंबर को रात 1 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा। वहीं मोक्षदा एकादशी का पारण 12 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से सुबह 9 बजकर 9 मिनट के बीच किया जाएगा। पारण तिथि के द्वादशी तिथि समाप्त रात 10 बजकर 26 मिनट पर होगा। बता दें कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के अंदर किया जाता है। मान्यता है कि द्वादशी तिथि के अंतर पारण न करना पाप के समान होता है।
मोक्षदा एकादशी व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मोक्षदा एकादशी का पारण करने से भक्तों के सभी पाप मिट जाते हैं। इस दिन एकादशी का व्रत रखने से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
एकादशी के दिन न करें ये काम
- एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित होता है। तो चावल से बनी कोई भी चीज न खाएं।
- एकादशी के दिन प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा और अन्य तामसिक चीजों से दूरी बना रखें।
- एकादशी के दिन किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग न करें और न ही किसी की निंदा करें।
- एकादशी के दिन दिन में सोना नहीं चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Kharmas 2024: खरमास में क्यों बंद हो जाते हैं विवाह और मांगलिक कार्य, जानें कारण और नियम