Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के इन 12 नामों के जाप, दूर होंगे सारे संकट

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के इन 12 नामों के जाप, दूर होंगे सारे संकट

संकट मोचन हनुमनाजी की पूजा-अराधना के लिए मंगलवार का दिन को विशेष माना गया है। इस दिन भगवान की पूजा में हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने से सारे दुख दूर होते हैं और हनुमानजी की कृपा भी प्राप्त होती है।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Nov 28, 2022 22:11 IST, Updated : Nov 28, 2022 22:12 IST
 हनुमानजी के चमत्कारी 12 नाम
Image Source : INSTAGRAM/ ASTROLOGYOFMYLIFE हनुमानजी के चमत्कारी 12 नाम

Hanuman Ji ke 12 Naam: भगवान हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है क्योंकि जो भक्त श्रद्धा और निष्ठा से हनुमानजी की पूजा करते हैं, उनके सभी दुख दूर होते हैं। मान्यता है कि पवन पुत्र हनुमान के नाम लेने मात्र से ही भक्तों की सारी पीड़ा दूर हो जाती है। बजरंगबली को कई नामों से संबोधित किया जाता है। हम उन्हें पवन पुत्र, अंजनी पुत्र जैसे कई नामों से जानते हैं। बजरंगबली की पूजा में इन नामों का उच्चारण करने से व्यक्ति को समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति दीर्घायु होता है। अगर आप मंगलवार की पूजा में निरंतर भगवान हनुमान के इन 12 नामों का जाप करते हैं तो, इससे दसों दिशाओं और आकाश-पाताल से रक्षा होती है। जानते हैं हनुमान जी के चमत्कारी 12 नामों के बारे में।

 हनुमानजी के चमत्कारी 12 नाम

  • ॐ हनुमान
  • ॐअंजनी सुत
  • ॐ वायु पुत्र
  • ॐ महाबल
  • ॐ रामेष्ट
  • ॐ फाल्गुनसखा
  • ॐ पिंगाक्ष
  • ॐ अमितविक्रम
  • ॐ उदधिक्रमण
  • ॐ सीताशोकविनाशन
  • ॐ लक्षमणप्राणदाता
  • ॐ दशग्रीवदर्पहा

हनुमानजी के 12 नामों का जाप करने के लाभ

  1. मंगलवार की पूजा में भगवान हनुमान के इन 12 नामों का जाप करने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
  2. सुबह उठते के साथ ही सबसे पहले हनुमान जी के इन नामों को 11 बार बोलना चाहिए। इससे व्यक्ति की आयु बढ़ती है।
  3. यदि आप दोपहर में भगवान हनुमान के इन नामों को जाप करते हैं तो इससे धन की प्राप्ति होती है।
  4. संध्या के समय हनुमान जी के इन नामों का उच्चारण करने से व्यक्ति को पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  5. रात्रि में सोने से पहले यदि आप हनुमान जी के इन बारह नामों का उच्चारण करते हैं तो इससे शत्रुओं से विजय प्राप्ति होती है।
  6. मंगलवार के दिन लाल रंग की स्याही से किसी भोजपत्र पर हनुमान जी के इन नामों को लिखकर ताबीज बना लें और इसे अपने गले या बाजू पर बांध ले। इससे सिर दर्द की समस्या दूर होती है।
  7. पूजा के दौरान हनुमान जी के इन 12 नामों का निरंतर जाप करने से भगवान अपने भक्तों की दसों दिशाओं और आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।

ये भी पढ़ें - 

Mokshada Ekadashi 2022: कब है मोक्षदा एकादशी? इस दिन किए व्रत से पितरों को मिलता है मोक्ष

रात में जूठे बर्तन छोड़कर सोने की आदत कहीं कर न दे आपका नुकसान? आज ही करें इसमें बदलाव

क्यों कुछ लोग ज्यादा काले कपड़े पहनना पसंद करते हैं? जानें क्या कहते हैं शास्त्र और साइकोलॉजी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement