Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, बदल जाएगा आपका भाग्य, बजरंगबली जमकर बरसाएंगे अपनी कृपा

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, बदल जाएगा आपका भाग्य, बजरंगबली जमकर बरसाएंगे अपनी कृपा

Mangalwar Ke Upay: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कौन-से खास उपाय करके आप अपने कार्यों में सफलता पा सकते हैं और व्यापार में चल रही मंदी को दूर कर सकते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Updated on: February 27, 2023 18:25 IST
 Mangalwar Ke Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay:  28 फरवरी को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है। नवमी तिथि 28 फरवरी का पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पूरे दिन पूरी रात समस्त कार्यों में सफलता दिलाने वाला रवि योग रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार, योग के प्रभाव से आपके सारे काम बन सकते हैं। इस योग में किया गया कार्य जरूर सफल होता है। सूर्य के प्रभाव वाला रवि योग बहुत ही प्रभावशाली है। सूर्य की ऊर्जा से भरपूर होने के कारण इस योग में किए गए कार्य को कोई बिगाड़ नहीं सकता है, अपितु ये शुभ फल ही देता है। रवि योग सभी कुयोगों को अनिष्ट शक्तियों को नष्ट करने की अद्भुत शक्ति रखता है। 

हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी को पूजा जाता है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करना काफी लाभदायक होता है। ऐसे में आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कौन-से खास उपाय करके आप अपने कार्यों में सफलता पा सकते हैं और व्यापार में चल रही मंदी को दूर कर सकते हैं। 

  1. अगर आप अपने लवमेट के साथ अपने रिश्ते में मधुरता बनाए रखना चाहते हैं तो इस दिन एक पान का पत्ता लें और उस पर थोड़ा-सा कत्था लगाएं। अब उस पान के पत्ते को अच्छे से मोड़कर, एक सफेद रंग के कोरे कागज में लपेटकर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ाएं। ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके रिश्ते में मधुरता आयेगी।
  2. अगर आप जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोलना चाहते हैं तो इस दिन आपको खैर के पेड़ की उपासना करना चाहिए, उसके आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। लेकिन अगर आपको आस-पास कहीं खैर का पेड़ न मिले तो आप इंटरनेट से खैर के पेड़ की फोटो डाउनलोड करके उसके दर्शन करें और आज पूरा दिन उसे अपने पास सहेज कर रखें। खैर के पेड़ की उपासना करने से आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलने लगेंगे। 
  3. अगर आप अपने कामों में सफलता पाना चाहते हैं तो इस दिन आपको अपने घर में हिरण की ऐसी फोटो लगानी चाहिए, जिसमें हिरण का मुंह ठीक आपके मुंह के सामने की तरफ हो
  4.  साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोटो में बिना सिंग वाला हिरण होना चाहिए। क्योंकि मृगशिरा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह बिना सिंग वाला हिरण ही है, न कि सिंग वाला हिरण। इसके अलावा घर मे हिरण की फोटो ऐसी दिशा में लगानी चाहिए, जहां पर घर से बाहर आते-जाते समय वह फोटो आपकी नजर में पड़ जाए। ऐसा करने से आपको अपने कामों में सफलता जरूर मिलेगी। 
  5. अगर अपने भाईयों के साथ आपके रिश्ते में थोड़ी अनबन हो गई है और वो आपकी किसी भी काम में मदद नहीं करना चाहते हैं तो भाईयों के साथ अपने रिश्ते को सुधारने के लिये आज सवा किलो मसूर की दाल लें और घर के आस-पास किसी हनुमान जी के मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से भाईयों के साथ रिश्ते में आ रही समस्या दूर होगी। 
  6. अगर आप कर्ज से परेशान हैं और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस दिन आपको मंगल के इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। मंगल का मूल मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र जाप के बाद हनुमान जी को बूंदी के प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी। 
  7. अगर आपके दाम्पत्य रिश्ते से खुशियां अचानक से कहीं गायब हो गई हैं और जिन्दगी में सबकुछ ठहर सा गया है तो आज एक सूखा नारियल, यानी गोला लें। अब उस नारियल पर एक मौली बांधे और मौली पर थोड़ी-सी चमेली के तेल की खुशबू लगाएं। यहां ध्यान रहे कि खुशबू मौली पर लगानी है न कि नारियल पर। मौली पर खुशबू लगाने के बाद उस नारियल पर अपने जीवनसाथी के हाथ स्पर्श कराएं। फिर उस सूखे नारियल या गोले को हनुमान जी के मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपके दाम्पत्य रिश्ते से अचानक गायब हुई खुशियां फिर से बहाल होंगी। 
  8. अगर आपको हर वक्त किसी प्रकार का भय लगा रहता है तो उस भय से छुटकारा पाने के लिए इस दिन आपको सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और पाठ करने के बाद हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। ऐसा करने से आपको हर प्रकार के भय से छुटकारा मिलेगा। 
  9. अगर आपको अपने किसी काम में बार-बार असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है तो इस दिन मृगशिरा नक्षत्र में पंसारी की दुकान से खैर के पेड़ की एक लकड़ी का छोटा-सा टुकड़ा लाइए और उसे आज अपने पास रखिये। अगर लकड़ी न मिले तो थोड़ा-सा पान में लगाने वाला कत्था एक पुड़िया में बांधकर आज पूरा दिन अपने पास रख लें। अगले दिन उस लकड़ी या कत्थे को किसी बहते पानी के स्त्रोत में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको अपने काम में बार-बार मिल रही असफलता से छुटकारा मिलेगा। 
  10. अगर आप अपने बच्चों की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज कोई तांबे की वस्तु लेकर या तांबे का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर अपने बच्चे के हाथों से हनुमान जी के मन्दिर में दान करा दें। लेकिन अगर तांबे की कोई चीज़ दान में न दे सकें तो किसी भी एक बर्तन में थोड़ा-सा गुड़ रखकर मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपकी बच्चों की तरक्की सुनिश्चित होगी। 
  11. अगर आप जीवन में आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इस दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर सवा किलो चावल का दान करें और साथ ही शिवजी का आशीर्वाद लें और आर्थिक लाभ पाने के लिए भगवान से प्रार्थना भी करें।  ऐसा करने से आपको आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बहुत फायदा होगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

 ये भी पढ़ें - 

जिसने भी इस एक चीज़ से किया समझौता, वो जीवन में कभी सिर उठाकर नहीं चल पाएगा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

वास्तु टिप्स: होटल में भंडार घर और डाइनिंग हॉल की गलत दिशा आपको बना देगा कंगाल!

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement