Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. IITian बाबा की कितनी थी कनाडा में सैलरी, जो छोड़ बन गए बैरागी, महाकुंभ में हो रहे वायरल

IITian बाबा की कितनी थी कनाडा में सैलरी, जो छोड़ बन गए बैरागी, महाकुंभ में हो रहे वायरल

इन दिनों महाकुंभ में वायरल हुए IITian बाबा के चर्चे हर ओर हो रहे हैं। लोग उनके पुराने पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। जिसके जवाब बाबा ने खुद एक इंटरव्यू में दिया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 16, 2025 18:12 IST, Updated : Jan 16, 2025 18:12 IST
Mahakumbh 2025
Image Source : INSTAGRAM अभय सिंह उर्फ IITian बाबा

इस बार महाकुंभ की धमक देश-विदेश में गूंज उठा है। इस दौरान कई साधु-संत, साध्वी, तपस्वी अपने अनोखे कामों से वायरल हो चुके हैं। ऐसे ही एक वैरागी है, जो IITian बाबा के नाम से फेमस हो गए हैं। कारण है कि उन्होंने अपने लाखों की नौकरी छोड़ परमात्मा की भक्ति में शरण ली। साथ उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की थी। इस कारण हर कोई उनकी कहानी जानना चाह रहा है।

Related Stories

हर कोई यह जानकर दंग है कि आखिर क्यों इन्होंने इतनी पढ़ाई करने के बाद अध्यात्म की ओर कदम बढ़ा दिया। क्योंकि इतनी पढ़ाई के बाद लोग पैसे कमाने और सुख सुविधाओं पर ध्यान देते हैं। ऐसे बाबा का यह काम हर किसी को अचरज में डाल रहा है। साथ ही लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं।

कहां के रहने वाले हैं IITian बाबा? 

जानकारी के मुताबिक, इनका नाम अभय सिंह हैं। अभय हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली के रहने वाले हैं। अभय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पास कर चुके हैं। इसके अलावा वे कई कंपनियों में काम भी कर चुके हैं।

कितनी थी सैलरी?

इस दौरान उन्होंने कहा वे कनाडा में भी 3 साल रह चुके हैं और वहां वे लाखों रुपये की नौकरी भी करते थे। अभय ने बताया कि वे 2019 में कनाडा गए थे, यहां उन्होंने कनाडा की एक कंपनी में 3 लाख रुपये महीने यानी कि 36 लाख के पैकेज पर काम करते थे। इसके बाद उन्हें काम और जीवन से निराशा होने लगी और वे परेशान रहने लगे। फिर वे अध्यात्म की ओर बढ़े तो उन्हें अच्छा महसूस हुआ। अभय ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं कनाडा में हर माह 3 लाख रुपये कमा रहा था, हालांकि, वहां, सैलरी के हिसाब से खर्चे भी हैं। यहां एक सेब 50 रुपये में बिकेगा तो वहां 200 रुपये में बिकेगा। उन्होंने आगे बताया कि वे कनाडा में डिप्रेशन में जूझ रहे थे। इसके बाद उन्होंने मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से निपटने की ठानी और अध्यात्म की ओर मुड़ गए।

4 साल की डेटिंग भी

अभय ने आगे यह भी बताया कि भारत में उनकी एक गर्लफ्रेंड भी थी, जिसके साथ उन्होंने 4 साल तक डेटिंग की। हालांकि अपने माता-पिता के बीच कलेश देखकर उनका शादी से भरोसा उठ गया और उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा।

पिता ने बताई ये बात

हालांकि एक अन्य मीडिया को दिए इंटरव्यू में उनके पिता कर्ण सिंह ने कहा कि अभय ने पिछले 6 माह से उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है तो उन्हें पता ही नहीं था कि उनका बेटा कहां है? उन्होंने बताया कि अभय कनाडा अपनी बहन के साथ रहता था। बता दें कि कर्ण सिंह पेश के वकील हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement