Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Mahakumbh Amrit Snan Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी, करोड़ों श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिख रहा
Live now

Mahakumbh Amrit Snan Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी, करोड़ों श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिख रहा

Mahakumbh 2025: 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ का पहला अमृत स्नान किया जा रहा है। सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़े अमृत स्नान कर रहे हैं।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Jan 14, 2025 4:16 IST, Updated : Jan 14, 2025 18:07 IST
Mahakumbh 2025
Image Source : INDIA TV महाकुंभ प्रथम अमृत स्नान

Mahakumbh Amrit Snan Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी 2025 को किया जा रहा है। सबसे पहले नागा साधु पवित्र त्रिवेणी घाट में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। इसके बाद अन्य भक्तों को संगम में डुबकी लगाने का मौका दिया जाएगा। 144 सालों के बाद लग रहे इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयाग राज पहुंचे हैं। महाकुंभ में स्नान करने से पाप से मुक्ति और पुण्य की प्राप्ति भक्तों को होती है। 

 

Live updates :महाकुंभ पहला अमृत स्नान लाइव

Auto Refresh
Refresh
  • 6:05 PM (IST) Posted by Vineeta Mandal

    प्रथम अमृत स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम में 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    प्रयागराज में आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान किया गया। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इस बीच सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।  प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।'

  • 12:49 PM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ में डेढ़ करोड़ से ज्यादा भक्तों लगाई डुबकी

    प्रयागराज में महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दिन 12 बजे तक लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोगों ने डुबकी लगा ली है। 

  • 12:21 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    महाकुंभ से एकता और 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश

    महाकुंभ के पहले दिन एकता और 'वसुधैव कुटुम्बकम' (विश्व एक परिवार है) का संदेश दिया गया, इसमें कई देशों, भारत के हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ अमृत स्नान में भाग लिया

  • 11:22 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    7 अखाड़ों ने किया स्नान

    अब तक शैव संप्रदाय के सभी 7 अखाड़ों के संन्यासियों का अमृत स्नान हो चुका है। सबसे पहले शुरुआत महानिर्वाणी अखाड़े से हई। उसके बाद अटल, निरंजनी और आनंद अखाड़ों के साधु सन्यासियों ने त्रिवेणी में डूबकी लगाई। इसके साथ ही सबसे बड़े जूना अखाड़े के संतों ने भी संगम में डूबकी लगाई है। जूना अखाड़े के साथ ही किन्नरों संतों ने अमृत स्नान किया।  अब वैष्णव यानि बैरागी संप्रदाय से जुड़े अखाड़ों की बारी है।

  • 10:54 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    सबसे बड़े अखाड़े ने पूरा किया अपना अमृत स्नान

    अखाड़ों में सबसे बड़े अखाड़े यानी जूना अखाड़े ने अमृत स्नान कर लिया है। अब वे अपने शिविर की ओर लौट गए हैं।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं पवित्र स्नान

    प्रयागराज में पहले अमृत स्नान के दिन सुबह 10 बजे तक लगभग 1 करोड़ 38 लाख लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 

  • 9:57 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ से क्या-क्या चीजें लाएं घर?

    महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को गंगा घाट की मिट्टी, गंगाजल, प्राचीन मदिरों का प्रसाद घर लाना चाहिए। माना जाता है कि इन चीजों को घर में लाने से सुख शांति घर में आती है। इसके साथ ही वास्तु और कई तरह के ग्रह दोष भी इन चीजों को घर में लाने से दूर होते हैं। 

  • 9:38 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ में सिर्फ सुबह शामिल हुए 1 करोड़ श्रद्धालु

    महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दिन 8 बजकर 30 मिनट तक लगभग 1 करोड़ तक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, और माना जाा रहा है कि ये संख्या 4 करोड़ तक पहुंच सकती है। 

  • 9:26 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    जूना अखाड़े के संन्यासी अमृत स्नान के लिए पहुंचे

    सभी 13 अखाड़ों में जूना अखाड़ा सबसे बड़ा है। इस अखाड़े के साधु-संन्यासी महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच चुके हैं। इस अखाड़े में कई महिला नागा साध्वी भी शामिल होती हैं। जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़ा भी महाकुंभ का स्नान करेगा। 

  • 8:51 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    देखें साधु, संत और श्रद्धालुओं का वीडियो

    पवित्र स्नान के लिए कई अखाड़ों के साधु, संत और श्रद्धालु संगम तट की ओर बढ़ रहे हैं।

  • 8:34 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    सनातन धर्म पर हमला करने वालों को श्रद्धालु करारा जवाब दे रहे हैं: साध्वी निरंजन ज्योति

    निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, "यह महाकुंभ 144 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है, और हम भाग्यशाली हैं जो इसे देख रहे हैं। यहां लोगों का समुद्र है। मैं कहूंगी कि जो लोग सनातन धर्म पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे, प्रयागराज के भक्त उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं।"

  • 7:55 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    वीडियो में देखें प्रयागराज में उमड़ी भीड़

    प्रयागराज में मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ का पहला अमृत स्नान चल रहा है। यहां लाखों की संख्या में 

    भक्त आ रहे हैं देखें वीडियो

  • 7:51 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    कुल 9.30 घंटे चलेंगे अमृत स्नान

    आज ये अमृत स्नान 9.30 घंटे तक चलने का अनुमान हैं, जबकि सभी अखाड़ों को जुलूस, स्नान व शिविरों में वापस लौटने में कुल 12 घंटे से अधिक समय लग सकता है।

  • 7:46 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    पहले अमृत स्नान के दिन 4 करोड़ लोग लगा सकते हैं डुबकी

    पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को लगभग 1 करोड़ 65 लाख लोगों ने प्रयागराज के त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाई थी। 14 जनवरी को अमृत स्नान के दिन 4 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की संभावना है। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा और यह आकलन लगाया जा रहा है कि 35 से 40 करोड़ लोग महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में पवित्र स्नान करेंगे। 

  • 7:40 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    निरंजनी अखाड़े का अमृत स्नान खत्म

    निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़े ने एक साथ शाही स्नान किया। इसके बाद अब वह अपने शिविरों की ओर लौट रहे हैं।

  • 7:18 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    आज बंद रहेंगे लेटे हुए हनुमान मंदिर के कपाट

    आज प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर को भारी भीड़ के चलते बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने लिया अमृत स्नान की भीड़ को देखते हुए फैसला लिया है।

  • 7:07 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    वीडियों में देखें निरंजनी अखाड़े का जुलूस

    महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए निरंजनी अखाड़े का जुलूस शुरू हो गया है।

  • 6:57 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    हम खुशी और जोश के साथ डुबकी लगाने जा रहे हैं: अटल अखाड़े के संत

    मकर संक्रांति पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े को सबसे पहले अमृत स्नान का मौका दिया गया था। अटल अखाड़े के एक संत ने पवित्र डुबकी लगाने से पहले कहा कि, "यह आस्था का कुंभ है और हम खुशी और जोश के साथ इसमें डुबकी लगाने जा रहे हैं।"

  • 6:49 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    श्री निरंजनी अखाड़े के साधुओं का स्नान हुआ शुरू

    पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए पहुंच चुका है। इस अखाड़े को महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान के दिन दूसरे स्थान पर डुबकी लगाने का मौका दिया गया था। 

  • 6:37 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    देवी देवता और दिव्य आत्माएं भी पहुंचती हैं महाकुंभ मेले में

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ के मेले में नागा साधुओं का रूप धारण कर देवी-देवता और दिव्य आत्माएं भी त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने पहुंचती हैं। यानि न केवल आम लोग बल्कि देवी-देवता भी महाकुंभ में स्नान का लाभ उठाना चाहते हैं। 

  • 6:33 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महानिर्वाणी अखाड़े ने किया अमृत स्नान

    महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संतों ने अमृत डुबकी लगा ली है। अमृत स्नान करने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के अलग-अलग दल अब शिविर की ओर वापस निकल रहे हैं।

  • 6:24 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    13 अखाड़े लगाएंगे संगम में डुबकी

    महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो रहा है। आज 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।

  • 6:18 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    निरंजनी अखाड़े के साधु निकले घाट की ओर

    अस्त्र-शस्त्र और भोलेनाथ के जयकारों के साथ निरंजनी अखाड़े के साधु-संत आगे बढ़ रहे हैं। अखाड़ों के प्रशासन के द्वारा क्रम और समय तय किया गया है। निरंजनी अखाड़ा लगभग 40 मिनट तक त्रिवेणी संगम में स्नान करेगा। 

  • 6:04 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महानिर्वाणी अखाड़े के संत महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे

    ढोल नगाड़ों और जयकारों के साथ महानिर्वाणी अखाड़े के नागा साधु त्रिवेणी घाट में स्नान के लिए पहुंच चुके हैं। कड़कड़ाती ठंड में जहां आम लोग ठिठुर रहे हैं वहीं नागा साधु बिना कपड़ों के पूरी ऊर्जा के साथ स्नान के लिए तैयार हैं।  

     

  • 5:54 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    पहले 'अमृत स्नान' के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ मेले के पहले 'अमृत स्नान' के लिए लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पर एकत्रित हो रहे हैं।

  • 5:49 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री कमलानंद गिरि महाराज

    पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री कमलानंद गिरि महाराज ने कहा, "महाकुंभ एक प्राचीन परंपरा  है, इसमें सभी अखाड़े बारी-बारी से स्नान करते हैं। यह बहुत सौभाग्य से प्राप्त होने वाला कुंभ का महापर्व है।"

  • 5:40 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की तैयारियां जारी

    महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान की तैयारी जोर शोर से चल रही है। समारोह की शुरुआत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े द्वारा त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के साथ होगी।

  • 5:21 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने अमृत स्नान में किया सब का अभिनंदन

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने महाकुंभ को सनातन एकता का शाश्वत महायज्ञ और सामाजिक समता का महापर्व बताया। प्रथम 'अमृत स्नान' में उन्होंने सभी संतगणों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। 

     

  • 4:44 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ 2025 अमृत स्नान की तिथियां

    महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज 14 जनवरी को किया जा रहा है। दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन किया जाएगा। महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी यानि 3 फरवरी के दिन किया जाएगा। 

  • 4:23 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    अमृत स्नान (शाही स्नान) का क्या महत्व है?

    माना जाता है कि अमृत स्नान करने से व्यक्ति को न केवल इस जन्म के बल्कि पिछले कई जन्मों के पाप से भी मुक्ति मिलती है। महाकुंभ में स्नान और दान करने से पितरों की आत्मा भी तृप्त होती है। साथ ही महाकुंभ की पवित्र डुबकी लगाने से भक्तों को अंत समय में मोक्ष प्राप्त होता है, और व्यक्ति के आध्यात्मिक उत्थान के लिए भी महाकुंभ का स्नान अत्यंत आवश्यक माना गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement