Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Mahakumbh: अगला महाकुंभ कब और कहां लगेगा? जानें कैसे होता है इसका कैलकुलेशन

Mahakumbh: अगला महाकुंभ कब और कहां लगेगा? जानें कैसे होता है इसका कैलकुलेशन

महाकुंभ में हर दिन 2 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2025 के महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोग आएंगे। आइए जानते हैं कि इसके बाद अब अगला महाकुंभ कब और कहां लगेगा?

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 13, 2025 12:01 IST, Updated : Jan 13, 2025 12:06 IST
महाकुंभ
Image Source : PTI महाकुंभ

महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। जानकारी दे दें कि महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल पर एक बार होता है और यह देश के 4 जगहों पर ही लगता है, उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज। महाकुंभ में दूर-दराज से लोग आते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ मेले में शाही स्नान का खासा महत्व माना जाता है, इस कारण और भी लोगों का जमावड़ा जुटता है। ऐसा माना जाता है कि शाही स्नान में शामिल होने से श्रद्धालुओं के पाप धुल जाते हैं और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगला महाकुंभ कब और कहां लगेगा....

Related Stories

कुंभ के भी होते हैं प्रकार

अगले महाकुंभ की जगह जानने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि कुंभ अनुष्ठान के भी कई प्रकार है, जिसमें पहला कुंभ, दूसरा अर्द्ध कुंभ तीसरा होता है पूर्ण कुंभ और चौथा होता है महाकुंभ।

  • पूर्ण कुंभ मेला: यह भव्य अवसर हर 12 साल में मनाया जाता है और ये स्थान चार पवित्र स्थानों: उज्जैन, हरिद्वार, प्रयागराज और नासिक में घूमते रहते हैं।
  • अर्ध कुंभ मेला: यह हर 6 साल में होता है और हरिद्वार और प्रयागराज में मनाया जाता है।
  • कुंभ मेला: बता दें कि कुंभ मेला भी हर 12 साल में लगता है, जो चारों जगह यानी हरिद्वार, नाशिक, उज्जैन और प्रयागराज में आयोजित होता है।
  • महाकुंभ मेला: यह मेला सभी कुंभ मेलों में सबसे दुर्लभ और सबसे महत्वपूर्ण है। यह प्रयागराज में हर 144 साल में एक बार आयोजित किया जाता है और इसे सबसे शुभ आयोजन माना जाता है।

अब आइए जानते हैं अगला कुंभ कहां-कहां लगेगा और कब-कब?

  • 17 जुलाई 2027 से 17 अगस्त 2027 कुंभ मेला नाशिक
  • 25 जनवरी 2030 से 13 फरवरी तक से प्रयागराज में अर्द्ध कुंभ
  • 14 अप्रैल 2033 से 15 मई 2033 तक हरिद्वार में पूर्ण कुंभ
  • 13 अप्रैल 2028 से 14 मई 2028 तक उज्जैन पूर्ण कुंभ

ऐसे में महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद प्रयागराज में ही होगा। इस बीच कुंभ, अर्द्ध कुंभ और पूर्ण कुंभ इन चारों पवित्र स्थानों पर घूमता रहेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement