![माघ गुप्त नवरात्रि 2025](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Magh Gupt Navratri Pujan Samagri List: 30 जनवरी से माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्रि पूरे साल में चार बार आती है, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि (माघ, आषाढ़) और बाकी दो चैत्र और आश्विन माह (शारदीय नवरात्रि) में आते हैं। बता दें कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती हैष वहीं गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के 10 महाविद्याओं की उपासना की जाती है। ये दस महाविद्याएं इस प्रकार है- काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी व कमला। माघ गुप्त नवरात्रि समाप्त 7 फरवरी 2025 को होगा।
गुप्त नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट
कलश या घटस्थापना के लिए पूजा सामग्री- कलश, गंगाजल , मौली, रोली,, अक्षत, सिक्का, गेहूं या अक्षत, आम के पत्ते का पल्लव (5 आम के पत्ते की डली, मिट्टी का बर्तन, शुद्ध मिट्टी, मिट्टी पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा, कलावा, गेहूं या जौ, पीतल या मिट्टी का दीपक, घी, रूई बत्ती, सिंदूर, लाल वस्त्र, जटा वाला नारियल।
देवी मां के श्रृंगार के लिए पूजन सामग्री- मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर लाल चुनरी, चूड़ी, बिछिया, पायल, माला, कान की बाली, नाक की नथ, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, काजल, महावर या आलता और इत्र।
माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त
- माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ- 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर
- माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का समापन- 30 जनवरी को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर
- घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 9 बजकर 41 मिनट से सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक
- घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से दोपहर 1 बजकर 14 मिनट तक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Mahakumbh 2025: अखाड़ों के लिए क्या है अमृत स्नान का महत्व? जाने यहां