Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Kharmas 2024: शुरू हुआ खरमास का महीना, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करना रहेगा सही?

Kharmas 2024: शुरू हुआ खरमास का महीना, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करना रहेगा सही?

Kharmas 2024 Niyam: खरमास का महीना शुरू हो चुका है। हिंदू धर्म में खरमास को शुभ नहीं माना गया है। तो ऐसे में जान लीजिए कि खरमास में क्या करना सही रहेगा और क्या नहीं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 16, 2024 7:00 IST, Updated : Dec 16, 2024 7:00 IST
Kharmas 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Kharmas 2024

Kharmas 2024: 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो चुका है, इसे मलमास भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में खरमास या मलमास को अच्छा नहीं माना जाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव का गोचर बृहस्पति की राशि धनु और मीन में होता है, तब खरमास शुरू होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार सूर्य 15 दिसंबर 2024 की रात 9 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस तरह सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि खरमास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्य वर्जित होते हैं। तो आइए जानते हैं कि खरमास के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

खरमास के दौरान करें ये काम

खरमास में विशेष रूप से भगवान सूर्य देव की पूजा करें। तांब के लोटे से भगवान सूर्य देव को पूर्व दिशा की ओर मुख कर के जल अर्पित करना चाहिए। जल में कुमकुम, गुलहड़ का फूल, रोली इत्यादि इन सामग्रियों को डाल कर सूर्य नारायण की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा खरमास के दौरान नियमित रूप से तुलसी माता को जल अर्पित करें और शाम के समय घर के मंदिर में रोजाना दीया जलाएं। खरमास में पूजा पाठ, व्रत, भजन-कीर्तन करें। वहीं खरमास के दौरान गरीब और जरूरतमंदों को अन्न, धन और वस्त्र का दान करें से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। खरमास के दौरान सूर्य देव के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा जरूर करें।

खरमास 2024 कब खत्म होगा

15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाता है। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा। खरमास का समापन 14 जनवरी 2025 को होगा। इसके बाद ही शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्य फिर से प्रारंभ होंगे।

खरमास के दौरान क्या न करें?

  • खरमास के दौरान विवाह और अन्य शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।
  • खरमास में नए व्यवसाय या नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
  • खरमास के दौरान घर का निर्माण भी नहीं किया जाता है।
  • खरमास के दौरान गृह प्रवेश का आयोजन नहीं करना चाहिए।
  • खरमास के दौरान यात्रा भी नहीं करनी चाहिए जब तक कि यह  ज्यादा आवश्यक न हो।
  • खरमास के दौरान नई खरीदारी करने की भी मनाही होती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Paush Month 2024 Niyam: 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है पौष माह, इस दौरान इन नियमों का जरूर करें पालन

Dhanu Sankranti 2024: दिसंबर में कब मनाई जाएगी धनु संक्रांति? इस दिन जरूर करें ये उपाय, मिलेगा धन का लाभ

Kharmas 2024: खरमास में क्यों बंद हो जाते हैं विवाह और मांगलिक कार्य, जानें कारण और नियम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement