Rama Ekadashi Vrat 2023: कार्तिक मास का पहला एकादशी का व्रत 9 नवंबर को रखा जाएगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रमा एकादशी व्रत करने का विधान है। इस एकादशी को रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन श्री नारायण की उपासना करने से व्यक्ति को उत्तम लोक की प्राप्ति होती है। साथ ही एकादशी का व्रत का करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। धन-धान्य और समस्त सुख की प्राप्ति के साथ विवाह में हो रही देरी संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रमा एकादशी का उपवास जरूर रखें।
रमा एकादशी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त और पारण का समय
- कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 8 नवंबर 2023 को सुबह 08 बजकर 23 मिनट से
- कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 9 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर
- रमा एकादशी व्रत तिथि- 9 नवंबर 2023
- एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त- 9 नवंबर को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से लेकर सुबह 08 बजे तक
- एकादशी व्रत का पारण- 10 नवंबर को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से सुबह 08 बजकर 50 मिनट के बीच
रमा एकादशी व्रत के दिन इन नियमों का जरूर करें पालन
- एकादशी के दिन गलती से भी चावल का सेवन न करें
- रमा एकादशी के दिन तुलसी माता को जल नहीं चढ़ाएं
- एकादशी व्रत के दिन तामसिक चीजों से दूर रहें
- एकादशी व्रत रख रहे हैं तो झूठ बोलने से बचे साथ ही किसी का अनादर नहीं करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। । इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Dhanteras 2023: धनतेरस में इस मुहूर्त में ही करें खरीददारी, जानिए क्या-क्या खरीदना रहेगा शुभ