Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Janmashtami Upay: अगर हाथ में नहीं टिकता है पैसा तो जन्माष्टमी के दिन कर लें ये उपाय, हमेशा भरी रहेगी घर की तिजोरी

Janmashtami Upay: अगर हाथ में नहीं टिकता है पैसा तो जन्माष्टमी के दिन कर लें ये उपाय, हमेशा भरी रहेगी घर की तिजोरी

Krishna Janmashtami Upay: अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी या अन्य दूसरी समस्याएं हैं तो जन्माष्टमी के दिन इन उपायों को जरूर करें। भगवान कृष्ण आपके सभी दुख को दूर करेंगे।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published on: August 25, 2024 18:34 IST
Janmashtami 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Janmashtami 2024

Janmashtami 2024 Upay: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है। इसी दिन देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,  भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात के समय रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत करने का भी विधान है। जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा-अर्चना करने और व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। इसके साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इन विशेष उपायों को करने से सभी अधूरी इच्छाएं पूरी होती हैं। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए जन्माष्टमी के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में।

- अगर आप किसी आर्थिक संकट से परेशान रहते हैं या आप किसी फाइनेंशियल कंडिशन से जूझ रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर श्रीकृष्ण जी को अपने हाथों से बनी पीले फूलों की माला अर्पित करें। साथ ही कृष्ण जन्म के समय शारदातिलक में दिये उनके इस अष्ट दशाक्षर मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।'

- अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी यश की कमी न हो और आपकी तिजोरियां हमेशा भरी रहें, तो इसके लिए जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज और पीले रंग की मिठाई दान करें। साथ ही रात को कृष्ण जन्म के समय उनके इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'क्लीं कृष्णाय स्वाहा।'

- अगर आपके पास पैसा तो बहुत है, लेकिन पैसा रूकता नहीं है, कहीं न कहीं खर्च हो जाता है और आखिर में जरूरत के समय आपको दूसरों से पैसा उधार मांगना पड़ता है, तो ऐसे में जन्माष्टमी के दिन जन्माष्टमी की रात ठीक 12 बजे एकान्त में लाल कपड़े पहनकर बैठें और अपने सामने 10 लक्ष्मी कारक कौडि़यों को, सिंदूर में रंगकर रखें। साथ ही तेल का दीपक जलाएं और इस मंत्र का जप करें। मंत्र है-

'गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।' इस मंत्र से 5 माला जप करें और जाप पूरा होने के बाद पूजन में रखी कौड़ियों को उठाकर अपने धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें।

- अगर आप ऐश्वर्य की प्राप्ति करना चाहते हैं और समाज में शोहरत पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को साबुतदाने अथवा चावल की खीर बनाकर भोग लगाएं। साथ ही संभव हो तो खीर में थोड़ी केसर की पत्तियां भी डालें। इसके अलावा अपने काम की सिद्धि के लिए रात को श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- 'क्लीं हृषिकेशाय नमः।'

- अगर आप लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर बनाये रखना चाहते हैं और जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन जन्माष्टमी के दिन घर में या किसी बाग में या किसी मंदिर आदि में केले के दो पौधे लगाएं। साथ ही अपने काम बनाने के लिए रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-'श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय स्वाहा।'

- अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है, जो बहुत दिनों से आपके मन में है और उसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन जन्माष्टमी के दिन शंख में जल भरकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें। साथ ही रात के समय श्री कृष्ण के इस विशेष मंत्र का जप करें। मंत्र है-'श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय स्वाहा।'

- अगर आप अपने परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं और घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन रात को श्री कृष्ण जन्म के समय विधि-पूर्वक भगवान की पूजा-अर्चना करें और उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं। साथ ही उनके इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- 'ऊं नमो भगवते नारायणाय।’

- अगर आप शत्रु से छुटकारा पाना चाहते हैं या आपको पिछले कुछ समय से कोई व्यक्ति बहुत परेशान कर रहा है तो जन्माष्टमी के दिन रात को ठीक 12 बजे साबुत उड़द की काली दाल और चावल के दाने मिलाकर घर के बाहर किसी एकांत जगह पर गड्ढे में दबा दें। साथ ही श्री कृष्ण भगवान के इस विशेष मंत्र का जप करें। मंत्र है- 'ऊँ नमो भगवते रुक्मिणी वल्लाभाय स्वाहा।'

- अगर आप अपने जीवन में खुशहाली बनाये रखना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन पॉजिटिविटी बनाये रखने के लिए भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर के सामने आसन बिछाकर बैठ जायें। साथ ही एक पात्र में केसर और रोली मिलाकर रखें। इसके बाद श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- 'ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविन्दाय श्रीं गोपी जनवल्लभाय स्वाहा सौं।' इस मंत्र का जाप करने के बाद उस केसर मिश्रित रोली को घर के मंदिर में रख दें और रोज सुबह स्नान आदि के बाद अपनी नाभि व अपने माथे पर लगाएं।

- अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं, लेकिन उससे आपको कोई ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है, तो अपने बिजनेस और नौकरी में तरक्की के लिए जन्माष्टमी के दिन जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को घर में आदरसहित बुलाकर उन्हें खीर खिलाएं, लेकिन कन्याओं को खिलाने से पहले कन्हैया जी को उसका भोग लगाना न भूलें। इसके साथ ही अपने काम में सफलता पाने के लिए
जन्माष्टमी के दिन रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है-'ऊँ क्लीं नमो भगवते नन्दपुत्राय बालादिवपुषे श्यामलाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।'

- अगर आप किसी को पसंद करते हैं और अब उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन जन्माष्टमी के दिन मंदिर में जाकर सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण को पीले फूलों की माला पहनाइए और गोले की मिठाई से भोग लगाइए। साथ ही उनके इस मंत्र का जप करिये। मंत्र है- 'ॐ क्लीं ह्रीं श्रीं गोपीजन वल्लभाय स्वाहा’

- अगर आप अपने दाम्पत्य रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करें और भगवान को शहद और इलाइची का भोग लगाइए। साथ ही श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है-'क्लीं कृष्णाय स्वाहा।'

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Janmashtami 2024 Puja Samagri List: इन चीजों के बिना अधूरी है कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा, नोट कर लें संपूर्ण पूजा सामग्री लिस्ट

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर घर में सजाने जा रहे हैं झांकी है तो इन बातों का रखें खास ध्यान, यहां जानें सही नियम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement