Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Janmashtami Upay: आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये 7 उपाय, कान्हा जी दूर करेंगे जीवन की समस्त परेशानियां

Janmashtami Upay: आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये 7 उपाय, कान्हा जी दूर करेंगे जीवन की समस्त परेशानियां

Janmashtami Remedies: आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में आज के दिन क्या उपाय करना फलदायी होगा जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Updated on: September 07, 2023 11:38 IST
Janmashtami Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Janmashtami Upay

Janmashtami Remedies In hindi: आज यानी गुरुवार को जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सभी बड़े मंदिरों को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। वहीं कान्हा जी का भी खास श्रृंगार किया गया है। जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी को 56 प्रकार का भोग लगाया जाता है। वहीं कृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी की रौनक देखते ही बनती है। बृज की पावन धरती पर ही कान्हा ने जन्म लिया था और तरह-तरह की  लीलाएं दिखाई थी। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की विधि विधान के साथ पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर आपके जीवन में तमाम तरह की समस्याएं बनी हुई हैं तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इन ज्योतिषि उपायों को जरूर आजमाएं। इन उपायों की मदद से आपके अपनी परेशानी का समाधान जरूर मिलेगा।

1. अगर आप जीवन में निगेटिव सिचुएशन से बचे रहना चाहते हैं तो आज के दिन आपको भगवान विष्णु की पूजा के समय पांच गोमती चक्र लेकर भगवान के सामने रखने चाहिए और उनकी विधि-विधान पूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन गोमती चक्र को उठाकर, एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।

2. अगर आप किसी आर्थिक संकट से परेशान रहते हैं या आप किसी फाइनेंशियल कंडिशन से जूझ रहे हैं तो आज राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर श्रीकृष्ण जी को अपने हाथों से बनी पीले फूलों की माला अर्पित करें । साथ ही कृष्ण जन्म के समय शारदातिलक में दिये उनके इस अष्ट दशाक्षर मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।'

3. अगर आप चहाते है कि आपकी संतान आर्थिक रूप से मजबूत रहे तो आज के दिन आप गेहूं की मीठी रोटियां बनाकर किसी जरूरतमंद को खिलाइए। साथ ही 11 बार गायत्री मंत्र का जाप कीजिये । गायत्री मंत्र इस प्रकार है- ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।

4. अगर आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं और उस पर विजय पाना चाहते हैं तो अपने शत्रु पर विजय पाने के लिए आज के दिन एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा लें और साथ ही एक कटोरी में पानी की सहायता से थोड़ी-सी हल्दी घोल लें। अब उस पीले रंग के कपड़े पर घुली हुई हल्दी से अपने शत्रु का नाम लिखें और उस कपड़े को श्री विष्णु के मंदिर में जाकर, भगवान के चरणों में रख दें।

5. अगर आप लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर बनाये रखना चाहते हैं और जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं तो आज जन्माष्टमी के दिन घर में या किसी बाग में या किसी मंदिर आदि में केले के दो पौधे लगाएं। साथ ही अपने काम बनाने के लिए रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय स्वाहा।'

6.  अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है, जो बहुत दिनों से आपके मन में है और उसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं, तो आज जन्माष्टमी के दिन शंख में जल भरकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें। साथ ही रात के समय श्री कृष्ण के इस विशेष मंत्र का जप करें। मंत्र है- 'श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय स्वाहा।'

7.  अगर आप किसी को पसंद करते हैं और अब उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो आज जन्माष्टमी के दिन मंदिर में जाकर सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण को पीले फूलों की माला पहनाइए और गोले की मिठाई से भोग लगाइए। साथ ही उनके इस मंत्र का जप करिए मंत्र है- 'ॐ क्लीं ह्रीं श्रीं गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।'

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Janmashtami 2023: मथुरा समेत देशभर में आज मनाई जा रही है जन्माष्टमी, जानें किस विधि और शुभ मुहूर्त में करें भगवान कृष्ण की पूजा, मिलेगा मनचाहा फल

Janmashtami 2023: यशोदा के लाला को 56 नहीं बल्कि इन 6 चीजों का लगाएं भोग, प्रसन्न होंगे भगवान कृष्ण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement