Janmashtami 2023 Puja Samagri List: इस साल 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। देशभर में दोनों दिन कृष्ण जन्मोत्सव की धूम दिखाई देगी। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्तगण विधिपूर्वक लड्डू गोपाल का पूजन करते हैं। इसके साथ ही इस दिन व्रत रखने का भी विधान है। कान्हा की नगरी बृज में जन्माष्टमी खासल रौनक रहती है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जन्माष्टमी के दिन भगवान विष्णु ने कृष्ण जी के रूप में धरती पर जन्म लिया था। ऐसे में कृष्ण भक्तों के लिए जन्माष्टमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आपकी पूजा में किसी भी तरह की कमी न रह जाए उसके लिए अभी से तैयारी पूरी कर लीजिए। आज हम आपको बताएंगे कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में उपयोग होने वाली समस्त सामग्री के बारे में।
जन्माष्टमी पूजा सामग्री
- भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर
- चौकी और लाल या पीला कपड़ा
- धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर, हल्दी, कुमकुम, अक्षत,रोली,रुई, रोली, इत्र की शीशी, गंगाजल, सिंदूर और चंदन
- सुपारी, पान के पत्ते, तुलसी दल, कमलगट्टे, तुलसीमाला,दूर्वा, केले के पत्ते, फल , फूल, चावल और गुलाब
- पंचामृत,पंच मेवा, शुद्ध घी, चीनी, दही, दूध, नारियल, लाल कमल के फूल,नैवेद्य या मिष्ठान्न, छोटी इलायची, माखन, पंजीरी और मिश्री
- अगर आप लड्डू गोपाल घर ला रहे हैं तो उनके लिए नया कपड़ा, श्रृंगार का सामान (बांसुरी, कुंडल, पगड़ी, कड़े, माला, टीका, पाजेब या कमरबंध, काजल, मोर पंख ) और झूला
जन्माष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप
- ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय
- ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे। सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।
- हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे
जन्माष्टमी पूजा नियम
- जन्माष्टमी के दिन रात में शुभ मुहूर्त में ही बाल गोपाल का जन्म कराएं।
- जन्म के बाद यशोदा के लाल को स्नान करा नए वस्त्र और सभी श्रृंगार का सामान पहनाएं।
- कृष्ण जी को माखन और मिश्री का भोग जरूर लगाए। इन दोनों चीजों के बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है।
- जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले दिन में सिर्फ एक बार फलाहार करें।
- देवकी, वासुदेव, बलदेव, नंद, यशोदा और लक्ष्मी का नाम लेकर कृष्ण जी की पूजा करें।
- जन्माष्टमी के दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- कृष्ण जन्माष्टमी की दिन किसी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें।
ये भी पढ़ें-
Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर दूर हुआ सारा कंफ्यूजन, जानिए मथुरा में किस दिन जन्म लेंगे कृष्ण
वृंदावन का निधिवन जहां सूरज ढलते ही बंद हो जाते हैं मंदिर के कपाट, जानिए क्या है इसका रहस्य