Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Indira Ekadashi 2024: आज इस विधि और मंत्रों के जाप के साथ करें इंदिरा एकादशी की पूजा, लक्ष्मी-नारायण पूरी करेंगे सभी मनोकामना

Indira Ekadashi 2024: आज इस विधि और मंत्रों के जाप के साथ करें इंदिरा एकादशी की पूजा, लक्ष्मी-नारायण पूरी करेंगे सभी मनोकामना

Indira Ekadashi 2024 Puja Vidhi: आज इंदिरा एकादशी की पूजा इस विधि के साथ करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। तो यहां जानिए एकादशी की पूजा विधि, मंत्र और मुहूर्त के बारे में।

Written By: Vineeta Mandal
Updated on: September 28, 2024 8:01 IST
Indira Ekadashi 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Indira Ekadashi 2024

Indira Ekadashi 2024: एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। महीने में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है एक शुक्ल और दूसरा कृ्ष्ण पक्ष में। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज यानी कि शनिवार को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। यह एकादशी पितृ पक्ष में आती है। ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है। कहते हैं कि  इंदिरा एकादशी के दिन पितरों के नाम पर दान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो चलिए अब जानते हैं कि इंदिरा एकादशी की पूजा किस विधि के साथ करनी चाहिए। साथ ही जानेंगे मंत्र और पूजा मुहूर्त के बारे में।

इंदिरा एकादशी 2024 मुहूर्त और पारण का समय

  • आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ-  27 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से
  • आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का समापन-  28 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 49 पर 
  • इंदिरा एकादशी व्रत तिथि- 28 सितंबर 2024
  • इंदिरा एकादशी व्रत पारण का समय-  29 सितंबर को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 8 बजकर 36 मिनट तक

इंदिरा एकादशी पूजा विधि

  • एकादशी के दिन प्रात:काल स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें। 
  • एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।
  • इसके बाद मंदिर या पूजा घर को साफ कर गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें। 
  • अब एक चौकी रखकर उसपर पीले रंग का कपड़ा बिछा दें। 
  • आसन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर दें। 
  • फिर एक घी का दीया जलाएं और व्रत का संकल्प लें। 
  • लक्ष्मी-नारायण को पीले रंग के फूल, धूप और अन्य पूजा सामग्री अर्पित करें।
  • फल, मिठाई, तुलसी आदि प्रसाद का भोग विष्णु जी को लगाएं।
  • इसके बाद इंदिरा एकादशी की कथा पढ़ें और भगवान विष्णु की आरती मंत्र के साथ पूजा का समापन करें। 

इंदिरा एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप

  • मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। यत्पूजितं मया देव परिपूर्ण तदस्तु मे॥

  • ॐ श्री विष्णवे नमः। क्षमा याचनाम् समर्पयामि॥

  • ॐ नमो नारायणाय।

  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Ekadashi 2024 Upay: आज रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत, मनचाहे फलों की प्राप्ति के लिए इस दिन जरूर करें ये काम

इन राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है अक्टूबर का पहला सप्ताह, यहां पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement