Hariyali Teej 2024 Pujan Samagri: हर सावन माह में हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं। हरियाली तीज का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन भी सुखमय होता है। मनचाहा और सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं भी हरियाली तीज का व्रत करती हैं। शादी के बाद पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने का अलग ही महत्व होता है। तो अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली हैं तो पूजन सामग्री का विशेष ख्याल रखें। तो आइए जानते हैं हरियाली तीज की पूजा सामग्री और मुहूर्त के बारे में।
हरियाली तीज 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 6 अगस्त 2024 को शाम 7 बजकर 52 मिनट से होगा। तृतीया तिथि समाप्त 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 5 मिनट पर होगी। इस साल हरियाली की 7 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी।
हरियाली तीज पूजा सामग्री लिस्ट
पीला वस्त्र, कच्चा सूता, नए वस्त्र, केले के पत्ते, आक का फूल, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, पूजा की चौकी, तांबे और पीतल का कलश, जटा वाला नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, धूप, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, पंचामृत दही, मिश्री, शहद, पांच प्रकार के फल, मिठाई, दक्षिणा, शिव चालीसा, हरियाली तीज व्रत की पुस्तक आदि। माता पार्वती के लिए हरे रंग की साड़ी, चुनरी, सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, माहौर, कुमकुम, काजल, कंघी, बिछिआ, मेहंदी, दर्पण, इत्र और सोलह श्रृंगार से जुड़े समस्त सुहाग का सामान।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-