Teachers Day 2023 Wishes: ईश्वर ने जब धरती पर जन्म लिया था तब उन्हें भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु की आवश्यकता पड़ी थी। भगवान राम ने जहां अपनी शिक्षा दीक्षा गुरु वशिष्ठ से ली थी वहीं कृष्ण जी ने गुरु महर्षि सांदीपनि से ज्ञान अर्जित की थी। इससे साफ होता है कि भगवान हो या इंसान हर किसी को एक गुरु की जरूरत होती है। गुरु के बिन एक पग भी आगे चलना मुश्किल होता है। कहते हैं कि गुरु एक मोमबत्ती समान होते हैं जो खुद जलकर अपने शिष्य के जीवन को रौशन करते हैं। अगर आपके भी जीवन की राह को किसी गुरु ने रौशनी दी है तो आज उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जरूर व्यक्त करें। अगर आप अपने गुरु के आसपास मौजूद हैं तो उनसे मिलकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दें। वहीं यदि आपके गुरु दूर हैं तो उन्हें इन खास संदेशों को भेजकर भी शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं।
गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है
शिक्षक दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरु अपने, गोविंद दियो बताए।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!