Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Ekadashi Upay: पुरुषोत्तमी एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय,भगवान नारायण समस्त परेशानियों से दिलाएंगे छुटकारा

Ekadashi Upay: पुरुषोत्तमी एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय,भगवान नारायण समस्त परेशानियों से दिलाएंगे छुटकारा

Purushottami Ekadashi 2023 Remedies: शनिवार को पुरुषोत्तमी एकादशी मनाई जाएगी। अधिकमास में पड़ने वाले एकादशी व्रत का खास महत्व होता है। ऐसे में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए एकादशी के दिन क्या उपाय करना चाहिए, जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Jul 28, 2023 16:12 IST, Updated : Jul 28, 2023 22:20 IST
Ekadashi 2023
Image Source : FILE IMAGE Ekadashi 2023

Purushottami Ekadashi 2023: 29 जुलाई यानी शनिवार को पुरुषोत्तमी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। बता दें कि अधिक मास यानि पुरुषोत्तम मास के दौरान पड़ने वाली एकादशी को पुरुषोत्तमी एकादशी के नाम से जाना जाता है। पुरुषोत्तम मास में की जाने वाली इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में चल रही समस्त समस्याएं समाप्त हो जाती है और जातक अपार सुख-समृद्धि, धन-धान्य की प्राप्ति करता है। साथ ही व्यक्ति को हर प्रकार की सिद्धि मिलती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है  पुरुषोत्तम एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से आपके कार्यों में आ रही रुकावटों से भी छुटकारा मिलता है। लिहाजा पुरुषोत्तम एकादशी पुरुषोत्तमी एकादशी के दिन कौन-से विशेष उपाय करके आप लाभ उठा सकते हैं जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

1. पुरुषोत्तम एकादशी  के दिन स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करें। साथ ही पूजा के समय एक रुपये का नोट या एक सिक्का भगवान के पास रखें। अब पूजा के दौरान भगवान को हल्दी का तिलक लगाएं और उसके बाद वहां रखें उस नोट या सिक्के पर भी तिलक लगाएं। अब पूरी पूजा विधि के दौरान और उसके बाद भी पुरुषोत्तम एकादशी पूरा दिन उस नोट या सिक्के को वहीं रखा रहने दें। अगले दिन जब आप स्नान आदि से निवृत्त हो जाये तो भगवान के पास रखे उस नोट या सिक्के को वहां से उठाकर अपने पास संभालकर रख लें । आप चाहें तो उसे अपने ऑफिस की तिजोरी में भी रख सकते हैं। इस प्रकार ये उपाय करने से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी और जल्द ही समाज के ऊंचे रसूख वाले लोगों में आपकी जगह बनेगी।

2. अगर आप किसी अनजाने में हुई गलती से उलझन में रहते है तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन स्नान आदि के वक्त अपने नहाने के पानी में चार बूंद आंवले का रस मिलाएं। अब उस आंवले के रस मिले हुए पानी से स्वयं स्नान करें और स्नान के वक्त भगवान विष्णु का ध्यान करें।

3. अगर आपके कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है और उसके चलते आपके बाकी काम भी रुके हुए हैं तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन एक सूखा नारियल लीजिए। अब उस नारियल को बीच में से आधा काट दीजिये और आपकी जो भी परेशानी है, भगवान से उसका हल पाने की प्रार्थना करते हुए उस नारियल के अन्दर एक रूपये का सिक्का डाल दीजिए। अब दोनों आधे काटे हुए भागों को फिर से एक दूसरे के ऊपर रखकर मौली की सहायता से बांध दीजिये और मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को यह सूखा नारियल अर्पित करें।

4. अगर आप अपने जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं तो उसके लिए पुरुषोत्तम एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद एक बर्तन में थोड़ा दूध लें । उस दूध में एक-दो रेशे केसर के भी डाल दें। अब उस दूध से भगवान विष्णु को भोग लगाएं। इस प्रकार भगवान को भोग लगाने के बाद उस केसर मिश्रित दूध को 10 मिनट के लिए वहीं रखा रहने दें। 10 मिनट बाद उस दूध को वहां से उठा लें और परिवार के सब सदस्यों को थोड़ा-थोड़ा दूध प्रसाद के रूप में पीने के लिए दें।

5. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन थोड़े-से पीली सरसों के दाने लें और उन्हें भगवान विष्णु के सामने रखें। अब भगवान के नारायण मंत्र का जाप करें । मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।' इस प्रकार 5 बार मंत्र जाप के बाद उन सरसों के दानों को वहां से उठा लें और अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारिये। उतारने के बाद घर के दक्षिण कोणे में उन सरसों के दानों को कपूर की सहायता से जला दें।

6. अपने परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन सवा किलो चने की दाल लीजिए और उस दाल को परिवार के सब सदस्यों के हाथों से एक बार स्पर्श कराइए। अब भगवान का ध्यान करते हुए उस दाल को किसी जरूरतमंद को गिफ्ट कर दें।

7. अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने दांपत्य रिश्ते को बेहतर करना चाहते हैं तो उसके लिए पुरुषोत्तम एकादशी के दिन दो बांसुरी के जोड़े लाइये। अब स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु के मंदिर में जायें और अपने साथ दोनों बासुंरी के जोड़े भी लेकर जायें। वहां जाकर दोनों बांसुरी के जोड़ों को भगवान के दाहिनी तरफ रख दें और भगवान के आगे दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें। साथ ही अपने दांपत्य रिश्ते को बेहतर करने की प्रार्थना भी करें । इसके बाद भगवान के पास रखे दो बांसुरी के जोड़ों में से एक बांसुरी का जोड़ा उठा लें और अपने साथ घर वापिस ले आयें, जबकि दूसरे बासुंरी के जोड़े को वहीं मंदिर में ही रखा रहने दें । इस प्रकार जिस बांसुरी के जोड़े को आप घर लाएं, उसे अपने कमरे की पूर्व दिशा की दिवार पर क्रॉस करके, यानी दोनों बांसुरी को एक-दूसरे के ऊपर टेढ़ा करके लगा दें।

8. अगर आप अपने जीवन में भरपूर समृद्धि पाना चाहते हैं तो उसके लिए पुरुषोत्तम एकादशी के दिन किसी ब्राह्मण को घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करें और उन्हें भोजन कराएं। भोजन खिलाने के बाद ब्राह्मण के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और दक्षिणा स्वरूप उन्हें कुछ न कुछ भेंट जरूर दें । अगर ब्राह्मण आपके घर भोजन के लिए न आ पायें तो उनके निमित्त एक थाली में भोजन निकालकर, उसमें कुछ दक्षिणा रखकर उनके घर दे आयें और वहीं पर उनका आशीर्वाद भी ले लें।

9. अगर आप चाहते हैं कि आपको या आपके परिवार को कभी भी अन्न की कमी का सामना न करना पड़े तो इसके लिए पुरुषोत्तम एकादशी के दिन सात पीले रंग की कौड़ियां और सात हल्दी की गांठें लीजिये। अब इन्हें मंदिर में रख दीजिए और इनकी विधिपूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करिये। अब 10 मिनट बाद उन कौड़ियों और हल्दी की गांठों को वहां से उठा लें और घर के अनाज में दबा दें। इसके अलावा अगर आपको धन प्राप्ति में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उन कौड़ियों और हल्दी की गांठों को आप अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं।

10. अगर आप अपने बच्चों की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद अपने बच्चों के हाथों से भगवान को किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगवाएं। अगर उस मिठाई पर एक-दो केसर के रेशे भी डले हो तो और भी अच्छा है। भोग लगाते समय अपने बच्चों की तरक्की के लिए प्रार्थना करना न भूलें।

11. अगर आप अपने कामों की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन गीता का पाठ अवश्य करें। चाहें आप पुरुषोत्तम एकादशी के दिन एक ही अध्याय का पाठ करें, लेकिन करें जरूर, लेकिन अगर आप पाठ नहीं कर सकते तो पुरुषोत्तम एकादशी के दिन गीता की एक प्रति घर में लाकर जरूर रखें और उसे प्रणाम करें। 

12. अगर आपकी विश लिस्ट में कोई विश अधूरी पड़ी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पुरुषोत्तम एकादशी के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करें, उनके सामने धूप-दीप जलाएं, केले के नैवेद्य का भोग लगाएं । साथ ही भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें और अपनी विश पूरी करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

पान के सिर्फ एक पत्ते से चमक जाएगी आपकी सोई किस्मत, जानें आखिर हर पूजा में क्यों किया जाता है इसका इस्तेमाल

क्या शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर के लोटे का इस्तेमाल कर सकते हैं? जानें जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना अधिक शुभ

Vastu Tips: किचन में इस दिशा में मुख रखकर बनाएं खाना, अन्न-धन से भरा रहेगा घर का भंडार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement