Eid-ul-Fitr 2024: आज यानी कि 11 अप्रैल को देशभर में ईद-उल फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। रमजान में कठिन रोजा रखने के बाद रोजदारों को ईद की खुशी नसीब होती है। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करते हैं और अल्लाह से अनजाने में हुई गुनाहों की माफी मांगते हैं। नमाज अदा करने के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद-उल फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस ईद में तरह-तरह के पकवानों के साथ अलग-अलग प्रकार की सेवईं बनाई जाती है। अगर आप ईद के मौके पर घर-परिवार और दोस्तों से दूर हैं तो उन्हें आज इन मैसेज और शायरी के जरिए ईद मुबारक कह सकते हैं।
Eid 2024 Mubarak Messages, Quotes And Shayari
अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फरमाय से शायरी का नजराना
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना
ईद मुबारक 2024!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।
ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
ईद मुबारक 2024
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख कोई गम न हो।
ईद मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
Eid Mubarak 2024!
ये भी पढ़ें-
Numerology 11 April 2024: मूलांक 1 वालों को आज मिल सकता है धन का लाभ, पढ़ें 11 अप्रैल का अंक ज्योतिष