Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Ravivar Upay: रविवार के दिन हनुमान जी से जुड़ा ये उपाय करने से मिलेगी कामयाबी, फैलेगी यश-कीर्ति, मंगल दोष भी होगा दूर

Ravivar Upay: रविवार के दिन हनुमान जी से जुड़ा ये उपाय करने से मिलेगी कामयाबी, फैलेगी यश-कीर्ति, मंगल दोष भी होगा दूर

Ravivar Upay: अपने परिवार की खुशहाली को बनाये रखने के लिये, जीवनसाथी की परेशानियों को दूर करने के लिये, स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए समेत अन्य कई बेहतरीन चीज़ों के लिए रविवार के दिन करें हनुमान जी से जुड़े ये उपाय

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Poonam Yadav Published : Dec 17, 2022 17:44 IST, Updated : Dec 17, 2022 17:44 IST
Ravivar Upay
Image Source : INDIA TV Ravivar Upay

कल पौष कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और रविवार का दिन है। दशमी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। कल सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा, उसके बाद सौभाग्य योग लग जाएगा, जो अगले दिन सुबह 5 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। साथ ही कल सुबह 10 बजकर 18 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जाएगा। आज पाताल लोक की भद्रा है। 

कल के दिन अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिये, अपने बिजनेस को अनजाने खतरों से बचाये  रखने के लिये, देवी मां की कृपा से जीवन में सफलता पाने के लिये, अपने हर काम में लाभ पाने के लिये और कामयाबी हासिल करने के लिये, किसी भी प्रकार के भय, रोग आदि से छुटकारा पाने के लिये, जीवन में तरक्की पाने के लिये, नौकरी में परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये, जीवन से कड़वाहट को दूर करके मिठास घोलने के लिये, पापकर्म के बोध से छुटकारा पाने के लिये, अपनी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिये, अपने परिवार की खुशहाली को बनाये रखने के लिये, जीवनसाथी की परेशानियों को दूर करने के लिये, स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये और लंबी आयु का वरदान पाने के लिये क्या उपाय करने चाहिए हम इन सब में बता रहे हैं आचार्य इंदु प्रकाश। 

  1. अगर आपकी कोई इच्छा है, जो बहुत दिनों से पूरी नहीं हो पा रही है, तो कल के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर हनुमान मन्दिर जाएं और हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर उन पत्तों पर एक-एक करके तिलक लगाएं और हर बार पत्तों पर तिलक लगाते समय अपनी इच्छा दोहराएं। इस प्रकार सभी पत्तों पर तिलक लगाने के बाद उन्हें हनुमान जी को चढ़ा दें। ये खास उपाय करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।
  2. अगर आप जीवन में भूमि-भवन का लाभ पाना चाहते हैं, तो कल आपको हनुमान मन्दिर में लाल रंग का चोला चढ़ाना चाहिए और भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए। ऐसा करने आपको जीवन में भूमि-भवन का लाभ मिलेगा।
  3. अगर आप अपने प्रेम-संबंधों को बनाये रखना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको मंगल के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंगल का मंत्र है - ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: ऐसा करने से आपके प्रेम-संबंध मजबूत बने रहेंगे।
  4. अगर आपको नाभि के आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी बनी रहती है तो कल के दिन आपको सवा किलो गुड़ लेकर अपनी नाभि से स्पर्श कराकर मन्दिर में दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्द ही दूर होगी।
  5. अगर आप अपनी ऊर्जा को बनाये रखना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ी-सी मसूर की दाल बांधकर हनुमान मन्दिर में दान करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी ऊर्जा बनी रहेगी।
  6. अगर आप अपनी धन-दौलत में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको बेल के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करना चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी।
  7. अगर आप एक डॉक्टर हैं या सर्जन हैं, तो अपने काम की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिये कल के दिन आपको सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटना चाहिए और उसके बाद हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। ऐसा करने से आपके काम की बेहतरी सुनिश्चित होगी।
  8. अगर आपको अपने कार्यों में भाईयों का सहयोग नहीं मिल पाता है, तो उनका सहयोग पाने के लिये कल के दिन आपको मन्दिर में चीनी का दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में भाईयों का सहयोग मिलने लगेगा।
  9. अगर आप अपनी मेहनत से भाग्य को हासिल करना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको चॉकलेटी रंग की शर्ट या कोई अन्य चीज़ अपने बड़े भाई या बड़े भाई समान किसी व्यक्ति को गिफ्ट करनी चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी मेहनत से अपने भाग्य को हासिल करने में सफल रहेंगे।
  10. अगर आपकी जन्मपत्रिका में मंगल ग्रह से संबंधी किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो कल के दिन आपको नाई या दर्जी को चॉकलेट गिफ्ट करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको मंगल ग्रह से संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी।
  11. अगर आप अपने काम को और निखारना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको मन्दिर में शहद की शीशी दान करनी चाहिए। साथ ही मंगल के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र है –ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: ऐसा करने से आपके काम में निखार आयेगा।
  12. अगर आप अपने आस-पास शांति का माहौल बनाये रखना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको हनुमान मन्दिर में जाकर भगवान के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए और उनके दायें पैर से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके आस-पास शांति का माहौल बना रहेगा।

 (आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Chanakya Niti: इस एक गुण के बलबूते पूरी दुनिया पर करेंगे राज, सिर पर लहराएगा कामयाबी का ताज

सावधान! तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी ये चीज़ें न रखें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़, घर में छाएगी दरिद्रता

हस्त नक्षत्र के दौरान इन उपायों को आज़माने से आपकी ज़िंदगी में आएंगी खुशियां, मिलेगी अपार सफलता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement