Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. आज इन उपाय और मंत्रों के जाप से दूर करें अपनी जिंदगी से हर बला और दुख, देवी मां सभी समस्याओं से जरूर दिलाएंगी मुक्ति

आज इन उपाय और मंत्रों के जाप से दूर करें अपनी जिंदगी से हर बला और दुख, देवी मां सभी समस्याओं से जरूर दिलाएंगी मुक्ति

आज महानंदा नवमी है। इस दिन मां नंदा की उपासना करने से हर दुख-तकलीफ दूर हो जाती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आज महानंदा नवमी के दिन कौनसे विशेष उपायों को करना चाहिए।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Sep 24, 2023 6:00 IST, Updated : Sep 24, 2023 6:00 IST
Devi Durga- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE Devi Durga

आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और रविवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज महानंदा नवमी है। बता दें कि  भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानंदा नवमी मनाने का विधान है। नंदा, देवी दुर्गा का ही एक रूप हैं। आज के दिन मां नंदा की विशेष रूप से उपासना की जाती है । इनकी उपासना से व्यक्ति को अप्रतिम शक्तियां मिलती हैं, जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है, साथ ही दुश्मन से जीतने में मदद हासिल होती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आज के दिन इस खास अवसर पर आप कौन-से विशेष उपाय करके देवी मां को खुश कर सकते हैं और अपने दुश्मनों पर जीत हासिल कर सकते हैं, साथ ही हर तरह की सुख-सुविधाएं पा सकते हैं।

1. अगर आप बहुत दिनों से अपने लिए एक अच्छी पत्नी की तलाश में हैं तो आज के दिन आपको दुर्गा सप्तशती के इस विशेष मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्त अनुसारिणीम्। तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।  इस प्रकार मंत्र जप के साथ ही आपको देवी मां के मंदिरमें सोलह श्रृंगार का सामान भेंट करना चाहिए।

2. अगर आप अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही सुख-सौभाग्य, अच्छा रूप और जीवन में जीत हासिल करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको 108 मखानों से हवन करना चाहिए। साथ ही इस विशेष मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥

3. अगर आपको कोई शत्रु परेशान कर रहा है, तो उससे बचने के लिए आज के दिन आपको देवी मां के इस अति विशिष्ट मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है- 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। ऊँ ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा।।' इस प्रकार मंत्र जप के साथ ही आपको धान के लावे से, यानि धान को भूनकर, उससे हवन करना चाहिए।

4. अगर आप जीवन में किसी प्रकार की बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं, चाहें वो संतान प्राप्ति में आ रही बाधा हो या फिर पैसों से संबंधी किसी प्रकार की बाधा, इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आज के दिन आपको देवी मां के इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥ इस प्रकार मंत्र जप के बाद देवी मां को पुष्प अर्पित करें।

5. अगर आप जॉब करते हैं, लेकिन आपको जॉब में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं मिल पा रही हो, तो आज के दिन आपको अपने सामने पांच कौड़ियां रखकर देवी के इस शाबर मंत्र का कम से कम 11 बार जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ ह्रीं श्रीं चामुण्डा सिंह-वाहिनी। बीस-हस्ती भगवती, रत्न-मण्डित सोनन की माल। उत्तर-पथ में आप बैठी, हाथ सिद्ध वाचा ऋद्धि-सिद्धि। धन-धान्य देहि देहि, कुरु कुरु स्वाहा।'

6. इस प्रकार मंत्र जप के बाद देवी मां को नारियल अर्पित करें और सामने रखी कौड़ियों को उठाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।

7. अगर आप अपने दाम्पत्य रिश्ते में प्यार बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको देवी मां को पोशाक चढ़ानी चाहिए। साथ ही देवी माँ के इस विशेष मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है- 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।'

8. अगर आप जीवन में सुख-शांति, खुशहाली और यश-कीर्ति की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने घर में दुर्गा बीसा यंत्र की विधि-पूर्वक स्थापना करनी चाहिए और मां दुर्गा के अर्गला स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

 

9. अगर कुछ दिनों से आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो आज के दिन आपको देवी मां के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥ इस प्रकार 108 बार मंत्र जप के साथ ही आपको तिल से 108 आहुतियां भी देनी चाहिए।

10. अगर आप अपनी बौद्धिक शक्तियों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको देवी मां के आगे घी का दीपक जलाकर इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ इस प्रकार मंत्र जप के बाद भी घी के दीपक को बुझाये नहीं, उसे जलता रहने दीजिए। अगर संभव हो तो आज के दिन अखण्ड घी की ज्योत जलाएं।

11. अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत बने रहना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सिद्धकुंजिका स्रोत का पाठ करना चाहिए । साथ ही यथाशक्ति कन्याओं को भोजन खिलाना चाहिए और भोजन खिलाने के बाद उन्हें भेंट स्वरूप कुछ देकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।

12. अगर आप अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको देवी मां के निमित्त जौ और गुग्गुल से हवन करना चाहिए । हवन के लिए आप जितनी मात्रा में जौ लें, उतनी ही मात्रा में गुग्गुल भी लें । दोनों की बराबर मात्रा में आहुति देनी चाहिए।

13. अगर आप हर तरह से, हर काम में अपनी रक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको देवी मां के चरणों में पांच गोमती चक्र रखकर उनके इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके। घण्टा स्वनेन नः पाहि चापज्यानिः स्वनेन च॥ इस प्रकार मंत्र जप के बाद उन गोमती चक्र को संभालकर अपने घर के मंदिर में रख दें ।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, ये हैं श्राद्ध की प्रमुख तिथियां, जानें इस दौरान क्या उपाय करना चाहिए?

Weekly Health Horoscope 25th September to 1st October 2023: इस हफ्ते इन 4 राशियों को अपनी सेहत का रखना होगा खास ध्यान, जानिए अपने स्वास्थ्य का हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement