Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Diwali Upay: दिवाली के दिन कौन से उपाय करें जिससे घर में लक्ष्मी ठहर जाए, यहां जानिए

Diwali Upay: दिवाली के दिन कौन से उपाय करें जिससे घर में लक्ष्मी ठहर जाए, यहां जानिए

Diwali 2024: दिवाली का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अति शुभ माना जाता है। इस दिन इन खास उपायों को करने से घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Vineeta Mandal Updated on: October 30, 2024 19:38 IST
Diwali Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Diwali Upay

Diwali 2024 Upay: यह त्यौहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल दिवाली का त्यौहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली की शाम को देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली की रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं और घर-घर जाकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। दीपावली की रात को महानिशा की रात कहा जाता है। अगर इस रात कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। पूरे साल धन की कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं दिवाली की रात किए जाने वाले इन खास उपायों के बारे में।

दिवाली की रात किए जाने वाले उपाय

11 कौड़ियों का उपाय

दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में लक्ष्मी जी को 11 कौड़ियां, 21 कमल गट्टे, 25 ग्राम पीली सरसों चढ़ाएं। अगले दिन तीनों चीजों को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या जहां आप पैसे रखते हैं वहां रख दें। ऐसा करने से आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है। 

अशोक वृक्ष का उपाय

दिवाली के दिन अशोक वृक्ष की जड़ की पूजा करने से घर में धन-संपत्ति बढ़ती है। इस उपाय से आर्थिक तंगी भी दूर होती है।

गन्ने का उपाय

दिवाली की सुबह अगर आपको कोई हाथी मिल जाए तो उसे गन्ना या मिठाई खिलाएं। ऐसा करने से जटिल समस्याओं से मुक्ति मिलती है। साथ ही अनहोनी से भी सुरक्षा मिलती है।

घड़े का उपाय

धन लाभ के लिए दिवाली के दिन पानी का नया घड़ा लाएं और उसमें पानी भरकर रसोई में रख दें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

हल्दी और चावल का उपाय

अगर कड़ी मेहनत के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है तो दिवाली के दिन हल्दी और चावल को पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ॐ बनाएं। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी आती रहती है।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Diwali 2024 Muhurat: दिवाली के दिन इस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा, धन की देवी की मिलेगी असीम कृपा, घर पर बरसेगा पैसा ही पैसा

Deepawali 2024 and Horoscope: दिवाली पर मां लक्ष्मी को राशि के अनुसार चढ़ाएं ये चीजें, धन-धान्य से सदैव भरा रहेगा आपका घर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement