Dhanteras 2022: धनतेरस से पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत होती है जिसमें पहले धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन बलिप्रतिपदा पूजा और आखिर में भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि धनतेरस के दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था। इसलिए धनतेरस को धन्वन्तरि जी के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। जैन धर्म में धनतेरस को 'धन्य तेरस' या 'ध्यान तेरस' भी कहते हैं। क्यूंकि इस दिन भगवान महावीर ध्यान में गए थे और तीन दिन बाद दिवाली के दिन निर्वाण को प्राप्त हुए थे। ऐसे में धनतेरस के दिन आप अपने राशि के अनुसार कुछ उपाय करके अपनी आर्थिक परिस्थितियों और सुख-समृद्धि में वृद्धि कर सकते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश।
मेष राशि
धनतेरस पर आपको खूब लाभ होगा। आपकी व्यावहारिक कुशलता से आपको चल अचल सम्पति में मनमाफिक लाभ मिलेगा। आपके व्यापार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी। आप यमदेवता के लिए घर के बाहर जलाये जाने वाले तेल के दीपक में काली गुंजा के दो दाने डालकर जलाएं। इससे आपका भय तो दूर होगा ही, साथ ही आपके घर की सुख-समृद्धि में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी।
वृष राशि
आपको सामान्य लाभ के योग हैं। आपकी पिछली लापरवाहियों के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं। अपनी मेहनत को जारी रखें जल्द ही आपकी सभी समस्याओं का सोलूशन मिल जायेगा। मां लक्ष्मी जी के मंत्र का जप कीजिये। मंत्र है – 'श्रीं ह्रीं श्रीं' ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी धन की तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी।
मिथुन राशि
आपको मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा। आपको बिजनेस में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलने से ज्यादा लाभ होगा। अपने काम को महत्त्व देते हुए अपने सभी कामों को पूरा कर लेंगे। धनतेरस के दिन आप एक बरगद का पत्ते पर गोल मौली या कलावा बांधकर चन्दन की खुशबू लगाएं। फिर लाल रंग के कपड़े में 5 कौड़ियों के साथ बांधकर अपने घर या ऑफिस में धन वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके बिजनेस की तरक्की होगी।
कर्क राशि
आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। काफी दिनों से रुके कामों को गति मिलने से सभी काम समय से पूरे हो जायेंगे। अपनी आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए आप यमदेवता के लिये जलाये जाने वाले दीपक में एक चुटकी काले तिल डालकर जलाएं। इससे आपके आस-पास की सारी निगेटिविटी दूर होगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
सिंह राशि
आपकी सुख सम्रद्धि बनी रहेगी। परिवारवालों का पूरा साथ मिलने से आपको कार्यक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा। आपको पारिवारिक सुख मिलेगा। आप सिक्के, बर्तन के अलावा मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जी खरीदकर घर लाएं और दिवाली वाले दिन उनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके पूरे परिवार पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी की कृपा बनी रहेगी।
कन्या राशि
आपकी अच्छी प्रगति होगी। आपकी व्यवस्थित दिनचर्या से आपको सभी क्षेत्रों मे लाभ मिलेगा। अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी के लिए आप भगवान धन्वन्तरि का ध्यान करते हुए तुलसी को प्रणाम करें। इससे आप घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करने में सफल रहेंगे।
तुला राशि
आपके आर्थिक जीवन में अनुकूलता देखने को मिलेगी। आपके मन में बिजनेस के कुछ नए आइडियाज भी आ सकते हैं जिनमें आपको मित्रों का भरपूर सहयोग भी मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। धनतेरस पर आप एक सूखा नारियल खरीदकर लाइये और दिवाली वाले दिन उससे मां लक्ष्मी को भोग लगाइये। आप चाहें तो उस नारियल से कोई मिठाई बनाकर भोग लगा सकते हैं या फिर उसे घिसकर, उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर भी भोग लगा सकते हैं। इससे आपके घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि
आपका व्यापार सामान्य रहेगा। काफी दिनों से चल रही परेशानियों का जल्द ही आप कोई न कोई सोलूशन आपको मिल जायेगा | आपके जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं | इन परेशानियों से छुटकारा के लिए व अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस पर एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर पीले चन्दन का टीका लगाकर बहते जल में प्रवाहित करें। इससे घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के साथ ही आपको आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी।
धनु राशि
आपकी आर्थिक स्थितियों में सुधार रहेगा। आप कठिन से कठिन समय को अपनी समझ व सूझबूझ से ठीक कर लेंगे। अगर आप अपने घर में धन की वर्षा करना चाहते हैं तो इस बा धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र घर पर लाइये और दिवाली के दिन पूजा करें। इससे आपके घर से धन संबंधी सारी परेशानियों दूर होंगी और धन की वर्षा होगी।
मकर राशि
आपकी आर्थिक स्थितियां सामान्य रहेगी। आपको किसी सोचें हुए काम को पूरा करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। धनतेरस के दिन रूई पर 'श्री गणेशाय नमः' मंत्र लिखकर जाप करने के बाद इस रूई से बाती बनाकर रख लीजिये और धनतेरस से लेकर दिवाली तक आप घर में जो दिये जलायें, उनमें इन्हीं बाती का उपयोग करें। ऐसा करने से आपकी सफलता की लौ बहुत लंबे समय तक चलेगी और आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
कुंभ राशि
आपको लाभ के नए नए अवसर मिलते रहेंगे। आपका उच्चवर्गीय व्यक्तियों से संपर्क ज्यादा लाभ दिलाएगा। मां लक्ष्मी मन्दिर जाकर आशीर्वाद लें। आज ऐसा करने से आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा।
मीन राशि
आपको आकस्मिक आय के नए स्त्रोत बनेंगे। आपके लाभ व व्यय में समानता बनी रहेगी। धनतेरस पर आप तुलसी के पौधे को प्रणाम करके उसके तने पर रोली से टीका करें। इससे आपके पूरे परिवार के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी साथ ही आपके लाभ के स्त्रोत बढ़ेंगे।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
ये भी पढ़ें -
Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली के दिन एक यम दीया जलाने से टल जाएगी अकाल मृत्यु, जानिए यमराज की पूजा के पीछे का पौराणिक महत्व
Chhath 2022 Kharna: छठ महापर्व में खरना का क्या है महत्व, यहां जाने सही तिथि और नियम
Diwali Vastu Tips: दिवाली के दिन अगर दिख जाएं ये जीव तो खुल जाएगा आपकी फूटी किस्मत का ताला, होगी पैसों की ज़ोरदार बारिश