Highlights
- वापस आएगा फंसा हुआ पैसा
- बरगद के पत्ते और कौड़ियों से आएगी समृद्धि
- धन से भरी रहेंगी तिजोरियां
Dhanteras 2022: कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी पूरी मेहतन से पैसा कमाते हैं लेकिन वह हमारे पास ठहरता नहीं। कहीं ना कहीं से ऐसा खर्च आ जाता है कि हम फिर तंगहाल हो जाते हैं। इसलिए लोग कहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पाना आसान नहीं होता। लेकिन साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। दीपावली से पहले धनतेरस (Dhanteras 2022) के मौके पर आप कुछ उपाय करके हमेशा के लिए अपने पास धन संपत्ति का अंबार लगा सकते हैं।
वापस आएगा फंसा हुआ पैसा
अगर आपका पैसा कहीं फंस गया है, तो आज एक गोमती चक्र लें और शाम के समय दिन छिपने के बाद किसी चौराहे पर या किसी विरानी जगह पर एक छोटा सा गड्ढा खोद कर, जिसको आपने पैसा दे रखा है, उस व्यक्ति का नाम लेते हुए और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए गोमती चक्र को उस गड्ढे में दबा दें।
फल: ऐसा करने से फंसा हुआ पैसा जल्द ही वापस मिलेगा
बरगद के पत्ते और कौड़ियों से आएगी समृद्धि
अगर आप अपने घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ ही अपने बिजनेस में भी तरक्की चाहते हैं तो आज आप एक बरगद का पत्ता लाकर उसे साफ कर लें। फिर उसे गोल-गोल घुमाते हुए मोड़कर उस पर मौली या कलावा बांधें और हल्की-सी चन्दन की खुशबू लगाएं। फिर एक लाल रंग के कपड़े में कुछ सिक्कों और 5 कौड़ियों के साथ उसे बांधकर अपने घर या ऑफिस में धन वाले स्थान पर रख दें।
फल: ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि के साथ आपके बिजनेस की भी तरक्की होगी।
भरी रहेंगी तिजोरियां
अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा से अपनी धन की तिजोरियां भरी रखना चाहते हैं तो धनतेरस के दिन लक्ष्मी यंत्र घर लाइये और उसे घर में उचित स्थान पर रख दीजिये। अब इसका उपयोग दिवाली वाले दिन करना है। दिवाली की शाम को लक्ष्मी पूजा के समय इस यंत्र को रखिये और उचित विधि से इसकी पूजा कीजिये। साथ ही लक्ष्मी जी के मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप कीजिये।
Tulsi Vivah 2022 : कब है तुलसी विवाह? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
मंत्र है– ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः”
फल: ऐसा करने से आपके घर की तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)