Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Choti Diwali 2022: नरक चतुर्दशी के दिन ये उपाय करके पा सकते हैं सुख और संपन्नता, यमराज भी होंगे प्रसन्न

Choti Diwali 2022: नरक चतुर्दशी के दिन ये उपाय करके पा सकते हैं सुख और संपन्नता, यमराज भी होंगे प्रसन्न

Choti Diwali 2022: छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी पर यम को प्रसन्न करने के लिए किसी पवित्र नदी में स्नान करने और यमराज व श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Ritu Tripathi Published on: October 23, 2022 8:55 IST
Naraka Chaturdashi 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Naraka Chaturdashi 2022

Highlights

  • तेल मालिश और गंगा में स्नान
  • सिर पर घुमाइए अपामार्ग की टहनियां
  • दीपदान से होगा ऊर्जा का संचार

Naraka Chaturdashi 2022: हिंदू धर्म में दिवाली के एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्योहार होता है। इसे नरक चतुर्दशी और रूप चौदस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन घर के बाहर यम के नाम का दीप करने से अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है। छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी पर किसी पवित्र नदी में स्नान करने से नरक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। तो आइए जानते हैं कि आज के दिन क्या उपाय करने चाहिए...

तेल मालिश और गंगा में स्नान 

आज नरक चतुर्दशी का पहला कार्य है- तेल मालिश करके स्नान करना। माना जाता है कि- चतुर्दशी को लक्ष्मी जी तेल में और गंगा सभी जलों में निवास करती हैं। लिहाजा आज तेल मालिश करके जल से स्नान करने पर मां लक्ष्मी के साथ गंगा मैय्या का भी आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति को जीवन में तरक्की मिलती

है।

सिर पर घुमाइए टहनियां

अब बात करते हैं आज किये जाने वाले दूसरे कार्य की, आज जड़ समेत मिट्टी से निकली हुयी अपामार्ग की टहनियों को सिर पर घुमाने की भी परंपरा है। शास्त्रों के अनुसार कुछ ग्रन्थों में अपामार्ग के साथ लौकी के टुकड़े को भी सिर पर घुमाने की परंपरा का जिक्र किया गया है। कहते हैं ऐसा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और व्यक्ति को नरक का भय नहीं रहता। दरअसल आज नरक चतुर्दशी को जो भी कार्य किये जाते हैं, वो कहीं न कहीं इसी बात से जुड़े हुए हैं कि व्यक्ति को नरक का भय न रहे और वह अपना जीवन
खुशहाल तरीके से, बिना किसी भय के जी सके।

तर्पण करने का है महत्व 

साथ ही आज यम देवता के निमित्त तर्पण और दीपदान का भी विधान है। आज तर्पण करते समय दक्षिणाभिमुख होकर, यानि दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके, तिल युक्त जल से यमराज के निमित्त तर्पण करना चाहिए और ये मंत्र बोलना चाहिए।  

मन्त्र है-
यमाय नम: यमम् तर्पयामि।

साथ ही बता दें कि- तर्पण करते समय यज्ञोपवीत को अपने दाहिने कंधे पर रखना चाहिए और तर्पण करने के बाद यमदेव को नमस्कार करना चाहिए।

दीपदान से होगा ऊर्जा का संचार

आज नरक चतुर्दशी के दिन शाम के समय दीपदान करने का भी महत्व है। कहते हैं आज दीपदान करने से व्यक्ति के अन्दर एक नयी ऊर्जा का संचार होता है और उसे निगेटिविटी से छुटकारा मिलता है। लिहाजा आज दीपदान जरूर करना चाहिए, दीये जरूर जलाने चाहिए। ग्रन्थों में इस दिन नरकासुर के निमित्त चार दीपक जलाने की भी परंपरा है। ये दीपक दक्षिण दिशा में जलाये जाने चाहिए।

Choti Diwali 2022 Wishes: दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मैसेजेस के साथ दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

मंदिरों मठों में जलाएं दिए 

साथ ही भविष्योत्तर पुराण के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और शिव आदि देवी-देवताओं के मन्दिरों में, मठों में, अस्त्रागारों में, यानि जहां पर अस्त्र आदि रखे जाते हों, बाग-बगीचों में, घर के आंगन में और नदियों के पास दीपक जलाने चाहिए।

Vastu Tips: अगर गलती से भी इस दिशा में बन गया टॉयलेट, सिर पर होगा कर्जा और रूठ जाएगी किस्मत

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

Vastu Tips: इस दिवाली घर में लाएं ये प्यारी सी मूर्ति, छप्परफाड़ मिलेंगी खुशियां और दौलत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement