Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी पूरे साल करेंगी धन की वर्षा

Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी पूरे साल करेंगी धन की वर्षा

Chhoti Diwali 2022: इस बार छोटी दिवाली और धनतेरस दोनों ही रविवार 23 अक्टूबर को है। दिवाली 24 अक्टूबर सोमवार को है।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: October 18, 2022 19:16 IST
Chhoti Diwali 2022- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Chhoti Diwali 2022

Highlights

  • 23 अक्टूबर को है छोटी दिवाली
  • धनतेरस भी इस बार 23 दिवाली को है

Chhoti Diwali 2022 Date: इस बार छोटी दिवाली और धनतेरस दोनों ही दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं दिवाली 24 अक्टूबर को है। 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है और इस दिन कोई त्योहार और पूजा नहीं होती है, सारे मंदिर के कपाट भी बंद होते हैं, इसलिए इस बार गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन नहीं है बल्कि 26 अक्टूबर को है, वहीं भाई दूज 26 तारीख को न होकर 27 अक्टूबर को है। 

एक ही दिन है धनतेरस और छोटी दिवाली

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर की शाम से शुरू हो जाएगी जो 24 अक्टूबर की शाम यानि कि दिवाली तक चलेगी। अगर सही मुहूर्त की बात करें तो 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। इसलिए छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी और धनतेरस दोनों ही रविवार 23 अक्टूबर को है। 24 अक्टूबर को बड़ी दिवाली है।

छोटी दिवाली पर करें ये उपाय

  1. मां लक्ष्‍मी को खुश करने के लिए धनतेरस से लक्ष्मी पूजा शुरू हो जाती है और बड़ी दिवाली तक मां लक्ष्मी की पूजा होती है। आज हम आपको मां लक्ष्मी के कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिन्हें अगर आप कर लें तो मां लक्ष्मी पूरे साल आप पर कृपा बनाए रखेंगी।
  2. घर में जो भी टूटे-फूटे सामान हों और जंग लगी चीजें, बिना मतलब का कचरा छोटी दिवाली को घर से बाहर कर दें। घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
  3. घर की सफाई हो जाए तो पूरे घर के हर कोने में गंगाजल छिड़क दें, इससे घर की निगेटिविटी दूर होगी और घर में खुशियां आएंगी। घर समृद्धि से भरा रहेगा।
  4. छोटी दिवाली की पूजा से पहले घर के मेन डोर पर स्वास्तिक बना लें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
  5. मां लक्ष्‍मी के स्‍वागत के लिए घर के द्वार पर रंगोली बनाएं।
  6. दिवाली की पूजा से पहले घर में कलरफुल लाइट्स और फूलों से सजावट करें, सुगंधित और सुंदर घर देखकर मां लक्ष्मी खुश होती हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

ये भी पढ़ें - 

Neelam Ratna: इस राशि के जातक भूलकर भी न पहनें नीलम रत्न, वरना शनिदेव हो जाएंगे क्रोधित, बना देंगे आपको कंगाल

Vastu Tips: अगर गलती से भी इस दिशा में बन गया टॉयलेट, सिर पर होगा कर्जा और रूठ जाएगी किस्मत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement