Chhath Puja Wishes Messages And Quotes: आज महापर्व छठ का तीसरा दिन है। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। व्रती महिलाएं शाम के वक्त जल में खड़े होकर हाथ में सूप लेकर भगवान भास्कर की उपासना करेंगी। बता दें कि महीनों पहले से छठ घाट बनाने की तैयारी की जाती है, जिसमें नदियों और तालाबों को अच्छे से साफ करा जाता है। छठ के मौके पर सभी घाटों को रंग-बिरंगी लाइटें, झालरों से सजाया जाता है। यूं तो अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छठ की छठा बिखरने लगी है। लेकिन यूपी, बिहार और झारखंड में छठ की धूम ही अलग होती है।
धार्मिक मान्यता है कि छठ (Chhath 2022) के दिन पूरे श्रद्धा भाव से जो कुछ भी मांगते हैं उसे छठी मईया पूर्ण करती हैं। छठ व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति भी होती है। इसके साथ संतान और परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी छठ का व्रत रखा जाता है। तो आइए इस पावन अवसर पर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को खास अंदाज में छठ
की शुभकामनाएं दें।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: आज दिया जाएगा डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य, जानें मंत्र, पूजा विधि और महत्व
छठ पूजा की शुभकामनाएं (Happy Chhath Puja 2022 Wishes Messages)
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
पहली अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2022
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
छठ महापर्व और पहली अर्घ्य की बहुत-बहुत बधाई
Happy Chhath Puja 2022
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं
आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ
मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
सात घोड़ों के रथ पर सवार
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
Happy Chhath Puja 2022
छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो
धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आप की विजय हो
Happpy Chhath 2022
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
जय हो छठी मैया
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें-
Akshay Navami 2022: अक्षय नवमी पर करें आंवले के ये 5 उपाय, घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)