
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो इस साल 30 मार्च से शुरू होगा। चैत्र नवरात्रि हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाया जाता है। इस दौरान जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि पर नौ दिनों तक व्रत भी रखा जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि में अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। नवरात्रि के पहले दिन इंद्र योग और रेवती नक्षत्र का संयोग भी रहेगा। ऐसे में इस विशेष संयोग का शुभ असर इन राशियों पर देखने को मिलेगा। तो आइए ज्योतिषी चिराग दारूवाला से जानते हैं कि इस चैत्र नवरात्रि में किन राशियों की किस्मत चमक सकती है।
मिथुन
इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ और नए कार्यों को शुरू करने के अवसर मिल सकते हैं। नौकरी में सफलता और स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं। इस दौरान मिथुन राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है। आप अपने पराक्रम से अपना भविष्य खुद लिखेंगे। आपके जीवन में जल्द ही बदलाव आएगा।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय सुख-संपत्ति में वृद्धि का है। विदेश में नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं, जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। धन-संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। तुला राशि के लोग इस समय करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी।
मकर
यह नवरात्रि मकर राशि वालों के लिए शुभ संयोग लेकर आएगी। विदेश में नौकरी मिलने के रास्ते खुलेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और जीवन की परेशानियां दूर होंगी। मकर राशि वालों का स्वास्थ्य इस समय अच्छा रहेगा। सरकार की ओर से आपको राजकीय सम्मान मिलेगा। राजनीति के क्षेत्र में आपको बड़ी सफलता मिलेगी।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-