Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन इन उपायों को करने से घर-परिवार में आएंगी खुशियां, बप्पा की भी बरसेगी कृपा

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन इन उपायों को करने से घर-परिवार में आएंगी खुशियां, बप्पा की भी बरसेगी कृपा

Budhwar Ke Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए, जीवन में सफलता पाने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Feb 28, 2023 22:09 IST, Updated : Feb 28, 2023 22:10 IST
Budhwar Ke Upay
Image Source : INDIA TV Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay: 1 मार्च 2023 को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। दशमी तिथि 1 मार्च को पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। 1 मार्च  शाम 5 बजकर 2 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। प्रीति योग का अर्थ है- प्रेम। ये योग प्रेम का विस्तार करने वाला है। अगर आपका कोई अपना आपसे रूठ गया हो, आपको किसी के साथ समझौता करना हो या आपने मन पसंद वर या वधू से शादी करने में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है या फिर आपको किसी के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना हो, तो प्रीति योग बहुत ही अच्छा है। साथ ही साथ इस योग में किए गए कार्य से मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है। 

ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए, अपने बिजनेस को अनजाने खतरों से बचाए रखने के लिए, देवी मां की कृपा से जीवन में सफलता पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. यदि आपको लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही, उसमें कोई न कोई अड़चन आ रही है तो आर्द्रा नक्षत्र में अपने घर के मंदिर में एक छोटी-सी लकड़ी की चौकी रखें और उस पर गंगाजल से छींटा मारें। अब उस चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और मां सरस्वती की प्रतिमा को उस चौकी पर स्थापित करके, पीले रंग का वस्त्र मां को पहनाएं और सोलह श्रृंगार से मां को सजाएं । इसके बाद देवी मां के चरणों में सफेद पुष्प अर्पित करके खोए की मीठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। 
  2. अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए इस दिन आपको आर्द्रा नक्षत्र के अधिपति देवता भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। इस दिन आपको शिव मन्दिर जाकर, जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए और साथ ही भगवान से अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आपको प्रार्थना करनी चाहिए। इस प्रकार भगवान शिव की उपासना करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखी बना रहेगा।  
  3. अगर आपके घर की सुख-समृद्धि को किसी की नजर लग गई है तो इस दिन आपको शीशम के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए और दो मिनट के लिए हाथ जोड़कर पेड़ को नमस्कार करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर को लगी नजर दूर होगा और आपके घर की सुख-समृद्धि में इज़ाफा होगा। 
  4. अगर आप क्रूड ऑयल का व्यापार करते हैं और आपको उससे रिलेटिड कोई एग्रीमेंट करना है या कोई डील साइन करनी है तो इसके लिए इस दिन बहुत अच्छा है। अपने एग्रीमेंट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए इस दिन आपको मन्दिर में जाकर सरसों के तेल की शीशी दान करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका एग्रीमेंट फाइनल होगा और डील से रिलेटिड आपके बाकी काम भी जल्द ही बन जायेंगे। 
  5. अगर आप जौ से संबंधित कोई बिजनेस करते हैं, यानी अगर आप जौ के व्यापारी हैं या आप जौ की खेती करते हैं तो आपको इस दिन उससे रिलेटिड कामों में फायदा होगा। अपना फायदा सुनिश्चित करने के लिए इस दिन आपको हाथी के पैर के नीचे की मिट्टी लाकर, यानी जिस भी स्थान पर हाथी ने अपने कदम रखे हों, वहां की थोड़ी सी मिट्टी लाकर अपने पास रखनी चाहिए, लेकिन अगर आपको हाथी के पैर की मिट्टी न मिल पाए तो इस दिन हाथी की तस्वीर या उसकी मूर्ति को घर में स्थापित करें। ऐसा करने से आपका फायदा सुनिश्चित होगा। 
  6. अगर आपके जीवन में भौतिक सुख-साधनों की कमी हो गई है तो उनकी बढ़ोतरी के लिए इस दिन आपको एक कच्चा कोयला लेना चाहिए और उसे साफ बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए। पानी में कोयले को प्रवाहित करते समय राहु के मंत्र का जाप भी करना चाहिए।  राहु का मन्त्र इस प्रकार है- ‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:’  ये उपाय करने से आपके जीवन में निश्चित तौर पर भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। 
  7. अगर आप अपना विदेश का वीज़ा लगवाना चाह रहे हैं और आपको कोई अड़चन आ रही है तो उस अड़चन को दूर करने के लिए इस दिन आपको हाथ-मुंह धोकर, नीले रंग के कपड़े पहनकर राहु के स्तोत्र का एक बार पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से विदेश का वीज़ा लगवाने में आपको जो भी अड़चनें आ रही हैं, वो जल्द ही दूर होंगी। 
  8. यदि आपको किसी कारणवश मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या आप किसी बात को लेकर कुछ दिनों से चिंतित हैं तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आर्द्रा नक्षत्र में चन्दन की माला लेकर गले में पहनें। साथ ही आर्द्रा नक्षत्र में चन्दन को पीसकर, उसका तिलक मस्तक पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी मानसिक परेशानियों का निवारण जल्द ही होगा। 
  9. अगर आप किसी विशेष कार्य से बाहर जा रहे हैं और चाहते हैं कि उस कार्य में आपको शत प्रतिशत सफलता मिले तो एक नीले रंग का धागा लेकर घर से निकलें और शीशम के पेड़ पर अपना काम कहते हुए वह नीले रंग का धागा बांध दें। ऐसा करने से आपके काम के सफल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। 
  10. अगर आप समाज या राजनीति के क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करना चाहते हैं तो इस दिन आर्द्रा नक्षत्र के दौरान मंदिर में तिल या गेहूं से बनी किसी चीज़ का दान करें। अगर यह संभव नहीं है तो केवल तिल या फिर गेहूं का दान करें। ऐसा करने से समाज में आपका रूतबा कायम होगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।) 

ये भी पढ़ें-

एक बेलपत्र से ही शिवजी क्यों हो जाते हैं खुश? जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा

शनिवार व्रत से दूर होगी शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव, इन असरदार मंत्रों का भी जरूर करें जाप

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement