Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन करें कच्चे सूत का यह उपाय, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी जिंदगी, बस करना होगा ये काम

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन करें कच्चे सूत का यह उपाय, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी जिंदगी, बस करना होगा ये काम

Budhwar Ke Upay: शुभ फलों की प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन आपको कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Jun 27, 2023 16:16 IST, Updated : Jun 27, 2023 16:16 IST
Budhwar Ke Upay
Image Source : INDIA TV Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay:  28 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। दशमी तिथि 28 जून को देर रात 3 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 28 जून को आशा दशमी के रूप में मनाने का विधान है। कई जगहों पर इस दिन को गिरिजा दशमी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन व्रत कर दसों दिशाओं की पूजा करके का विधान है। कहा जाता है कि इस दिन आशा दशमी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति की सभी आशाएं पूरी होती हैं। कहते हैं इस व्रत को करने से कन्या को श्रेष्ठ वर की प्राप्ति होती है, इस व्रत से दूर रह रहा पति भी जल्द ही वापस लौट आता है। 

साथ ही इस व्रत के प्रभाव से राजपूत्र अपना राज्य, कृषि, व्यापार में लाभ और साथ ही लोग संतान, धर्म, अर्थ एवं काम की सिद्धि प्राप्त करते हैं। साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है। ऐसे में इन सबका लाभ उठाने के लिए और बुधवार के दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. यदि आप अपनी प्रोफेशनल जिदंगी में सफलता पाना चाहते हैं या फिर आपका इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पा रहा है, परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो आप बुधवार के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करते हुए भगवान गणेशजी को समर्पित कर दें। उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें। ऐसा करने से इंटरव्यू तथा परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। 
  2. अगर आप ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं, तो इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले श्री गणेश भगवान के चरणों को छूकर प्रणाम करें और वहीं भगवान के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं।  फिर भगवान गणेश के इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'श्री गणेशाय नम:'  इस प्रकार जप पूरा होने के बाद भगवान गणेश को गुड़हल का फूल अर्पित करें।  ऐसा करने से ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ आपके रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। 
  3. अगर आपको पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या नए कॉलज में एडमिशन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो इस दिन एक कच्चा नारियल लीजिये और उसके ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा या चुनरी लपेट दीजिये। अब मन ही मन भगवान से अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए, उस नारियल को भगवान गणेश के चरणों में चढ़ा दीजिये। ऐसा करने से आपको पढ़ाई में या कॉलेज में एडमिशन लेने में आ रही परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। 
  4. अगर आपके जीवन में भौतिक सुख-साधनों की कमी हो गई है तो उनकी बढ़ोतरी के लिए इस दिन अपने घर की पूर्व दिशा को अच्छे से साफ करके, वहां पर एक छोटी-सी लकड़ी की चौकी रखें और उस पर गंगाजल डालकर, उसे शुद्ध कर लें। उसके बाद चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर सरस्वती मां की प्रतिमा को स्थापित करें। फिर मां को पीले वस्त्र अर्पित करें और उनका श्रृंगार करें और साथ ही उनके चरणों में सफेद फूल अर्पित करें। इस प्रकार पूजा आदि के बाद देवी मां के चरणों में अर्पित सफेद फूल को उठाकर अपने पास पर्स में या जेब में रख लें।  ऐसा करने से आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी और आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। 
  5. आज भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर किसी जरूरतमंद को यथाशक्ति, यानि जितनी आपकी क्षमता हो, उतना अनाज भेंट करें। साथ ही अगर आप अपने जीवन में अक्षय फलों की प्राप्ति चाहते हैं, अपने जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो किसी जरूरतमंद को अनाज भेंट करने के साथ ही शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जाप करें। मंत्र है- 'ऊँ नमः शिवाय:'  ऐसा करने से आपको अक्षय फलों की प्राप्ति होगी और आपको जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की मिलेगी। 
  6. अगर आपका कोई मित्र आपसे रूठ गया है तो उसे मनाने के लिए इस दिन एक गोमती चक्र लेकर गणेश मंदिर जाएं और अपने मित्र का ध्यान करते हुए उसकी रोली और पुष्प आदि से पूजा करें। पूजा के बाद अगर आप उस गोमती चक्र को अपने मित्र को दे सकें, तो बहुत अच्छा है, अगर नहीं तो फिर गणेश मंदिर में ही चढ़ा दें। ऐसा करने से आपका रूठा मित्र जल्द ही मान जाएगा और आपके रिश्ते पहले की तरह हो जाएंगे। 
  7. अगर आपको पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या नए कॉलज में एडमिशन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो इस दिन एक कच्चा नारियल लें और उसके ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा या चुनरी लपेट दें। अब मन ही मन भगवान से अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए, उस नारियल को भगवान गणेश के चरणों में चढ़ा दें। ऐसा करने से आपको पढ़ाई में या कॉलेज में एडमिशन लेने में आ रही परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। 
  8. अगर आपका जीवनसाथी किसी न किसी कारण से हमेशा चिंता में रहता है, जिसके चलते आप दोनों के रिश्ते की गति कुछ थम-सी गई है, तो इस दिन एक कच्चे सूत का लंबा-सा धागा लें और उसे गणेश जी के आगे रखकर 'ऊँ विघ्नेश्वराय नम:'  मंत्र का 11 बार जप करें। फिर मंत्र जप करने के बाद भगवान का आशीर्वाद लेकर उस धागे में सात गांठे बांधकर अपने पास रख लें। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की चिंता जल्द ही दूर होगी और आपके रिश्ते की गति फिर से तेज हो जाएगी।
  9. अगर आपके पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए इस दिन एक कच्चा नारियल लेकर उस पर रोली का तिलक लगाकर, नारियल को भगवान गणेश के चरणों में तोड़ दें और उसका प्रसाद अपने परिवार के सब सदस्यों में बांट दें। ऐसा करने से आपके पारिवारिक जीवन में चल रही परेशानियां जल्द ही दूर होगी। 
  10. अगर आप जल्द ही कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या कोई प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हैं, तो इस दिन एक पान का पत्ता लीजिये और उसे भगवान गणेश को चढ़ा दीजिये। अब उस पान के पत्ते पर लौंग, सुपारी का जोड़ा रखकर कपूर से भगवान की आरती कीजिये। ऐसा करने से आपको इंटरव्यू या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी। 
  11. अगर आप बिजनेस संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इस दिन गणेश मंदिर जाकर हरे मूंग का दान करें। साथ ही गणेश चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से बिजनेस संबंधी समस्याओं से आपको मुक्ति मिलेगी। 
  12. बुधवार के दिन एक लोटा पानी में गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, तो उसका हल पाने के लिए इस दिन  पानी में गंगाजल के साथ ही केसर भी डालें और थोड़ी-थोड़ी मात्रा करके 7 बार में शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों का हल आपको जल्द ही मिलेगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

Bakrid 2023 Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों को इस अंदाज में दें ईद उल-अजहा की मुबारकबाद

बेलपत्र से जुड़ी ये गलतियां भूलकर भी न करें, वरना शिव जी प्रसन्न की जगह हो जाएंगे नाराज

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail