Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन इन महा उपायों को करने से हर दु:ख हर लेंगे श्री गणेश, घर-परिवार में आएगी सुख-समृद्धि

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन इन महा उपायों को करने से हर दु:ख हर लेंगे श्री गणेश, घर-परिवार में आएगी सुख-समृद्धि

Budhwar Ke Upay: आज बुधवार के दिन क्या-क्या करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published on: August 16, 2023 13:00 IST
Budhwar Ke Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay: 16 अगस्त को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अमावस्या और बुधवार का दिन है। अमावस्या तिथि 16 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगी, उसके बाद श्रावण शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। आपको बता दें कि 18 जुलाई से जो अधिक मास शुरू हुआ था वह 16 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। यानी की बुधवार के बाद अधिक मास के दौरान वर्जित कार्य किए जा सकते हैं।

इसके अलावा इस दिन शाम 6 बजकर 30 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। यदि कोई मंगलदायक कार्य करने जा रहे हैं तो वरीयान नामक योग में करें, निश्तिच ही सफलता मिलेगी। साथ ही शाम 4 बजकर 57 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। तो चलिए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में।  

  1. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा हो तो इस दिन गेहूं के आटे की रोटी बनाकर, उस पर गुड़ का एक छोटा-सा टुकड़ा रखकर गाय को खिलाएं। साथ ही दोनों हाथ जोड़कर उसका आशीर्वाद भी लें। ऐसा करने से भविष्य में आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा। 
  2. अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो इस दिन किसी धोबिन को हाथ जोड़कर नमस्कार करें और उन्हें कोई भी एक वस्त्र गिफ्ट में दें। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी। 
  3. अगर आप अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो इस दिन आपको सबसे पहले स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को जल से अर्घ्य देना चाहिए। फिर अपने पितृदेव को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र है - ‘ॐ सर्वेभ्यो पित्रेभ्यो नमो नम: ।' सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद इस मंत्र का जाप करने से आपको बिजनेस में खूब सफलता मिलेगी। 
  4. अगर पिता के साथ आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं या आपके रिश्तों में अनबन बनी हुई है तो अपने रिश्ते को सुधारने के लिए इस दिन स्नान आदि के बाद एक लोटे में शुद्ध जल लें। अगर लोटा तांबे का हो तो और भी अच्छा है। उस लोटे में थोड़े-से चावल के दाने और एक लाल फूल डालें। अब उस लोटे से सूर्यदेव को देखते हुए जल अर्पित करें। ऐसा करने से पिता के साथ आपके रिश्ते जल्द ही ठीक होंगे। 
  5. अगर आप अपने जीवन की गति को यूं ही सुगम तरीके से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं तो इस दिन फूलों सहित नागेसकर के पेड़ की एक फोटो घर में लाएं और उसे अपने घर की पूर्व दिशा में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां बाहर आते-जाते समय वह आपकी नजर में पड़ जाएं। अगर आपको बाजार में ऐसी फोटो न मिले तो इंटरनेट से सुंदर सी फोटो डाउनलोड करके, उसका प्रिंट निकलवाकर अपने घर की पूर्व दिशा में लगा लें।  ऐसा करने से आपके जीवन की गति सुगम तरीके से आगे बढ़ती रहेगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें - 

Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, मिलेगी सफलता

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन बहने इस वक्त पर न बांधें अपने भाई को राखी, वरना हो सकता है अपशगुन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement