Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Budhwar Ke Upay: बुधवार को जरूर करें ये 7 सरल उपाय, गणपति बप्पा की कृपा से गिन-गिन कर सारी समस्‍याएं होंगी दूर!

Budhwar Ke Upay: बुधवार को जरूर करें ये 7 सरल उपाय, गणपति बप्पा की कृपा से गिन-गिन कर सारी समस्‍याएं होंगी दूर!

Budhwar Ke Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, अपने बिजनेस की गति को आगे बढ़ाने के लिए, धन-दौलत में वृद्धि के लिए, बुधवार के दिन आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Jul 26, 2023 11:58 IST, Updated : Jul 26, 2023 11:58 IST
Budhwar Ke Upay
Image Source : INDIA TV Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay:  हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन गणपति जी का विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से बप्पा व्यक्ति के सभी कष्ट हर लेते लेते हैं साथ ही उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने के साथ ही कुछ ज्योतिष उपाय करने से धन-दौलत में वृद्धि होने के साथ ही जीवन में चल रही सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं बुधवार के दिन कौन से उपाय करना शुभ होता है। 

  1. अगर आपके परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद होते रहते हैं  जिससे घर का माहौल भी अशांत रहता है, तो आज के दिन एक मिट्टी का दिया लें और उसमें चार कपूर की टिकियां रखकर जलाएं। अब उस दिए से पूरे घर में धूप दिखाएं और बाद में उसे अपने घर के मन्दिर में रख दें, बुझाएं नहीं। ये उपाय करने से आपके परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद समाप्त होंगे और आपके घर में शांति का माहौल बनने लगेगा।
  2. अगर आप जीवन में खुशियों का संचार बढ़ाना चाहते हैं जिससे पारिवारिक रिश्तों में भी प्यार बना रहे, तो इसके लिए इस दिन केतु के मूल मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है ‘ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:' इस मंत्र का 21 बार जाप करने से आपके जीवन में खुशियों का संचार बढ़ेगा और आपके पारिवारिक रिश्तों में प्यार बना रहेगा।
  3. अपने जीवन में हर काम की बेहतरी के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए इस दिन आपको ढाक या पलाश के वृक्ष की उपासना करनी चाहिए। अगर आस-पास कहीं वृक्ष उपलब्ध हो तो उसकी जड़ में जल भी डालना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इस दिन ढाक या पलाश के वृक्ष को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाएं और उससे संबंधित चीजों का उपयोग करने से बचें। ऐसा करने से आपको हर काम बेहतर ढंग से पूरा होगा। 
  4. अगर आपके व्यापार में मंदी चल रही है और आप अपने काम को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो इस दिन एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें शहद भरकर, उस पर ढक्कन लगाकर घर के उत्तर-पश्चिम कोने में आज पूरे दिन रखकर छोड़ दें। अगले दिन उस शहद से भरे मिट्टी के बर्तन को मन ही मन अपने व्यापार की बढ़ोतरी के लिए प्रार्थना करते हुए किसी एकांत स्थान पर छोड़ दें।  ये उपाय करने से आपके व्यापार में चल रही मंदी दूर होगी और आपके काम धीरे-धीरे करके बनने लगेंगे। 
  5. अगर आप धन-धान्य और भौतिक सुखों की बढ़ोतरी चाहते हैं तो एक पलाश का फूल और साथ ही एक एकाक्षी नारियल लें। अगर आपको पलाश का ताजा फूल न मिले तो आप पंसारी के यहां से सूखा हुआ पलाश का फूल भी ला सकते हैं। वहां आपको आसानी से मिल जाएगा। अब उस पलाश के फूल और एकाक्षी नारियल को एक सफेद रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में या आप घर में जिस स्थान पर धन रखते हैं, वहां पर रख दें। ऐसा करने से आपको धन-धान्य और सुख-साधनों की प्राप्ति होगी। 
  6. अगर आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की पाना चाहते हैं, तो इस दिन किसी कुम्हार या कृषक या जो मिट्टी से जुड़ा कोई कार्य करता हो, उसे एक सफेद रंग का कपड़ा गिफ्ट करें। अगर कपड़ा गिफ्ट करने में समर्थ न हो, तो दही से बनी कोई चीज़ उन्हें खिलाएं। ऐसा करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की ही तरक्की मिलेगी। 
  7. अगर आपकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है, तो अपनी तबीयत में सुधार के लिए या अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस दिन ज्वार के आटे की रोटी बनाकर गाय को खिलाएं और पैर छूकर आशीर्वाद लें। लेकिन अगर आप ज्वार के आटे की रोटी न बना पाएं तो ज्वार का आटा या साबुत ज्वार के दाने किसी मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपकी तबीयत में धीरे-धीरे करके सुधार आने लगेगा और आपको अच्छा महसूस होगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Astro Tips: भूलकर भी नुकीली चीजों को दान नहीं करें, वरना भंग हो जाएगी घर-परिवार की शांति

मंदिर में कितनी परिक्रमा लगाना होता है फलदायी? यहां जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

Almirah Direction: घर की इस दिशा में रखें अलमारी, धन-दौलत से भर जाएगी तिजोरी, परिवार हमेशा रहेगा समृद्ध

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement