Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस माह में आने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है। बता दें कि 4 जून को दूसरा बड़ा मंगल मनाया जाएगा। बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की उपासना करने से शीघ्र शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय इन नियमों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं हनुमान चालीसा का बात करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम क्या हैं?
- हनुमान चालीसा का पाठ सुबह और शाम के समय करना अत्यंत फलदायी माना जाता है।
- कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले दीया जलाना चाहिए।
- हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले पूजा स्थल को साफ-सुथरा और शुद्ध कर लें। साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें।
- हनुमान चालीसा का पाठ 1,3, 5, 7, 9, 11 या 100 बार करना चाहिए।
- हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद बजरंगबली को गुड़, चना, बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। भोग में तुलसी जरूर रखें।
हनुमान चालीसा पाठ के लाभ
हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के सभी भय और संकट दूर हो जाते हैं। रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मान्यताओं के मुताबिक, हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर से सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। साथ ही उसे रोग मुक्त जीवन की प्राप्ति होती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा क्यों मानी जाती है खास? जानें कैसे पड़ा ये नाम और क्या है महत्व