Bada Mangal 2024: 28 मई को पहला बड़ा मंगल मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला मंगलवार बहुत ही महत्व रखता है। ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। दरअसल, ज्येष्ठ माह के मंगल को बड़ा मंगल कहकर के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। तो आइए जानते हैं कि पहला बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा किसी विधि के साथ करें।
बड़ा मंगल के दिन इस विधि के साथ करें हनुमान जी की पूजा
- मंगलवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ-सुथरे कपड़े पहन लें।
- अब मंदिर या पूजा घर में एक चौकी स्थापित करें और उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें।
- चौकी पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखें।
- बजरंगली के सामने घी का या दीया जलाएं।
- हनुमान जी को सिंदूर का तिलक लगाएं, अक्षत अर्पित करें और फूलों की माला पहनाएं।
- बजरंगबली के साथ प्रभु राम और माता की भी पूजा जरूर करें।
- भोग में तुलसी मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें।
- हनुमान चालीसा और मंत्रों का जाप करें।
- आरती के साथ पूजा का समापन करें।
बड़ा मंगल 2024 में कब-कब पड़ेगा
- पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024
- दूसरा बड़ा मंगल- 4 जून 2024
- तीसरा बड़ा मंगल- 11 जून 2024
- चौथा बड़ा मंगल- 18 जून 2024
बड़ा मंगल का महत्व
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के साथ बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि जब कुंती पुत्र भीम को अपनी शक्ति और ताकत का अभिमान हो गया था तब बजरंगबली ने बूढ़े वानर के रूप में भीम को सबक सिखाया था। मान्यातओं के अनुसार, वह दिन ज्येष्ठ मास का मंगलवार था, इसलिए इस दिन को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा। बड़ा मंगल के दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सभी तरह के भय और बाधा दूर हो जाते हैं। साथ ही संकटमोचन भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा क्यों मानी जाती है खास? जानें कैसे पड़ा ये नाम और क्या है महत्व