Annapurna Jayanti 2023: 13 दिसंबर से 21 दिवसीय देवी अन्नपूर्णा की पूजा शुरू होगी। दरअसल, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर 21 दिनों के दौरान देवी अन्नपूर्णा की विशेष रूप से पूजा और व्रत का विधान है। देवी अन्नपूर्णा पार्वती जी का ही एक रूप हैं। इनकी आराधना से व्यक्ति को धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश, कीर्ति, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु, सब कुछ मिलता है। लिहाजा इन सब चीजों का लाभ उठाने के लिए आपको अन्नपूर्णा देवी के इन 21 दिवसीय व्रत का पालन अवश्य करना चाहिए, लेकिन जो लोग 21 दिनों तक व्रत न कर सके, वो केवल एक दिन व्रत कर लें, परंतु देवी की पूजा पूरे विधि-विधान से 21 दिनों तक ही करें। अगले 21 दिनों के दौरान आपको किस प्रकार मां अन्नपूर्णा की उपासना करनी चाहिए जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।
पूरे 21 दिनों तक देव अन्नपूर्णा की इस विधि के साथ करें पूजा
- बिना कुछ खाए स्नान आदि के बाद मां अन्नपूर्णा की विधि-पूर्वक रोली, चावल, धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें।
- पूजा शुरू करने से पहले ही एक 21 गांठ वाला रेशमी धागा लें और उसे अपने हाथ पर बांध लें।
- इस धागे को पूरे 21 दिनों तक पूजा के दौरान पहनना है। फिर 21 दिनों के बाद उस धागे को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
- इस प्रकार धागा लेकर पूजा के बाद देवी मां की कथा सुनें और ध्यान रहे देवी मां की कथा अकेले नहीं सुनें।
- वहीं अगर आपके घर पर साथ में कोई और कथा सुनने वाला न हो, तो एलोवेरा, यानि ग्वारपाठा के पौधे के सामने एक पीपल के पत्ते पर सुपारी रख कर, वहां पर घी का दीपक जलाएं।
- साथ ही महादेव, यानि शिव जी की तस्वीर भी वहां रखें। अब शिवजी और ग्वारपाठा के पौधे को कथा सुनाएं।
- अगर आपको ग्वारपाठा भी न मिले तो आप केवल शिवजी के सामने घी का दीपक जलाकर कथा सुनाएं।
- इस प्रकार पूजा के बाद परिवार के सब लोगों में प्रसाद बांटें और रोज इसी तरह से देवी अन्नपूर्णा की पूजा करें।
- ऐसा करने से आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी और आपको पैसों संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
- साथ ही आपको सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति और लंबी आयु की प्राप्ति भी होगी।
अन्नपूर्णा जयंती 2023 तिथि
इस साल अन्नपूर्णा जयंती 26 दिसंबर, 2023 को मनाई जाएगी। हर साल मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन मां अन्नपूर्णा धरती पर प्रकट हुई थी। इस दिन विधि-विधान के साथ माता अन्नपूर्णा की उपासना करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-