Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Anant Chaturdashi 2024: आज इस विधि के साथ करें अनंत चतुर्दशी की पूजा, घर-परिवार पर बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा

Anant Chaturdashi 2024: आज इस विधि के साथ करें अनंत चतुर्दशी की पूजा, घर-परिवार पर बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा

Anant Chaturdashi 2024: हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। विधिपूर्वक और शुभ मुहूर्त में अनंत चतुर्दशी की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Updated on: September 17, 2024 9:44 IST
Anant Chaturdashi 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Anant Chaturdashi 2024

Anant Chaturdashi 2024: 17 सितंबर, मंगलवार को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। बता दें कि भगवान विष्णु के 12 नाम हैं, जिनमें से एक अनंत है। इस दिन मध्याह्न के समय इनकी पूजा करने का और साथ ही व्रत करने का विधान है। कहते हैं स्वयं श्री कृष्ण के कहने पर पांडवों ने भी इस व्रत को किया था। इस व्रत को करने से भक्तों मुश्किलें कम हो जाएंगे और धन, संतान आदि की कामना पूरी होगी। तो आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि और मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि

अनंत चतुर्दशी के दिन स्नान आदि के बाद, नित्य कर्मों से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर पहले व्रत का संकल्प लें। इसके बाद सबसे पहले घर की पूर्व दिशा को अच्छे से साफ करके, वहां पर कलश की स्थापना करें। फिर कलश के ऊपर कोई थाल या अन्य कोई बर्तन स्थापित करें। फिर उस बर्तन में कुश से बनी हुए भगवान अनंत की मूर्ति स्थापित करें और उसके आगे कुमकुम, केसर या हल्दी से रंगा हुआ कच्चे सूत का चौदह गांठों वाला धागा रखें। इस धागे को अनंत भी कहा जाता है। अब कुश से बने अनंत जी और चौदह गाठों वाले धागे की विधिपूर्वक गंध, पुष्प, धूप-दीप, नैवेद्य आदि से पूजा करें और संभव हो तो भगवान की कथा भी पढ़ें।

फिर पूजा आदि के बाद अनंत देव का ध्यान करते हुए उस धागे को अपनी बाजू पर बांध लें। पुरुष अपने दाहिने हाथ में और महिलाएं अपने बाएं हाथ में उस चौदह गांठों वाले धागे को बांधें । दरअसल अनंत धागे की चौदह गांठे चौदह लोकों की प्रतीक मानी गई हैं। यह धागा भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला और अनंत फल देने वाला माना गया है । इसे धारण करने से हर तरह की मुसीबतों से रक्षा होती है और साधक का कल्याण होता है। 

अनंत चतुर्दशी 2024 पूजा मुहूर्त 

  • भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ- 16 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से
  • भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त- 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर
  • अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त- 17 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट से सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Pitru Paksha 2024: 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, क्यों जरूरी होता पितरों का श्राद्ध या पिंडदान? ज्योतिष से जानें महत्व

Surya Gochar 2024: सूर्य का गोचर इन राशियों को दिलाएगा बंपर लाभ, आमदनी में होगी बढ़ोतरी, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ

Lunar Eclipse 2024: 18 सितंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए इस दौरान क्या सावधानी रखनी चाहिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement